नई दिल्ली : जानकी के होश आने के बाद वो सबके बताती है कि उसने अग्नि के पिछे शर्लिन और पृथ्वी को साथ देखा था लेकिन उसको ये याद नही आता है कि उसके बाद क्या होता है. सरला कहती है कि उसने सोचा था कि होश आने के बाद जानकी को सब कुछ याद आ जाएगा लेकिन एसा नही हुआ. समीर जानकी और प्रीता की फैमली को लेकर प्रीता के घर जाता है जहां जब वो जानकी को छोड़कर बाहर निकलता है तो सृष्टी उसे छोड़ने बाहर आती है और वे दोनो खुश होकर बात कर रहे होते हैं जिसे प्रीता देख लेती है. प्रीता दोनो को देखकर खुश हो जाती है और सोचती है कि कितना अच्छा हो कि समीर और सृष्टी की शादी हो जाए.
शर्लिन पृथ्वी के घर जाती है और उससे कहती है कि उन दोनो को मिलकर जानकी का खेल हमेशा के लिये खत्म कर देने का प्लान बनाती है. वे दोनो आपस में बात कर ही रहे होते हैं कि पृथ्वी की मां आ जाती है जिसे देख शर्लिन छुप जाती है.
करन प्रीता को याद कर रहा होता है कि उसके पिता कमरे में आ जाते हैं. वो करन को कहते हैं कि वो जानते हैं कि करन क्या सोच रहा है वो करन के साथ मजाक कर ही रहे होते हैं कि करन की मां भी वहां आ जाती है. प्रीता सृष्टी को कहती है कि वो उसे हमेशा खुश देखना चाहती है. ये सब सुन सृष्टी इमोशनल हो जाती है.
जानकी रात में परेशान हो रही होती है वो बार बार उठती है. शर्लिन और पृथ्वी के बारे में वो सोचती है. वो याद करने की कोशिश करती है कि आखिर उसके साथ क्या हुआ था. वही शर्लिन और पृथ्वी परेशान हैं कि कहीं जानकी की याददश्त वापस ना आ जाए.
देखना ही क्या शर्लिन और पृथ्वी का सच जानकी को याद आएगा. क्योंकि प्रीता के कुडंली भाग्य में करन का नाम लिखा है.
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…