Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundli Bhagya, January 25, 2018 full episode written update: जानकी को क्या याद आ जाएगी पृथ्वी की चाल. शर्लिन और पृथ्वी परेशान

Kundli Bhagya, January 25, 2018 full episode written update: जानकी को क्या याद आ जाएगी पृथ्वी की चाल. शर्लिन और पृथ्वी परेशान

जानकी लोढ़ी की अग्नि देख बेहोश हो जाती है. घरवाले परेशान है कि जानकी की याददाश्त जो आग की वजह से खो गई थी वो क्या अग्नि देख वापस आएगी या नही. डॉक्टर कहते हैं कि जानकी के याददाश्त वापस आने के पूरे चांस हैं लेकिन ये सब सुन पृथ्वी और शर्लिन परेशान हो जाते है.

Advertisement
  • January 25, 2018 10:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : कुंडली भाग्य में लोढ़ी का कार्यक्रम जोरो पर था कि अचानक जानकी बेहोश हो जाती है.घर वाले उस डॉक्टर को जानकी को देखने के लिये बुलाते हैं जो उनका शुरू से ध्यान रख रहा था. घर वाले बात करते हैं कि जिस तरह कुमकुम भाग्य मैरेज हाउस में आग देख कर जानकी बेहोश हो गई थी उसी तरह लोढ़ी की आग देख कर वो आज भी बेहोश हुई इससे ये भी हो सकता है कि उन्हे एक बार फिर से याद आ जाए की उस दिन कुमकुम मैरेज हाउस में आग किसने लगाई. 

ये सब सुनकर पृथ्वी परेशान हो जाता है जिसपर करन की मां को शक हो जाता है. करन प्रीता को बार बार ये एहसास दिलाने की कोशीश करता है कि वो उसे पंसद करता है लेकिन हमेशा की तरह ही दोनो का प्यार तकरार में बदल जाता है और एक बार फिर वे लड़ने लगते है. करन प्रीता के पास जाता है और एक बार फिर उसकी तारिफ करता है लेकिन प्रीता नही समझ पाती है की करन क्या कहना चाहता है. 

शर्लिन और पृथ्वी बात कर रहे होते हैं कि अगर जानकी को होश आया और उसने उन दोनो की सच्चाई घर वालों के सामने रख दी तो क्या होगा. इतने में करीना बुआ आ जाती है उन्हे लगता है कि जानकी की तबियत को लेकर वे दोनो परेशान है ऐसे में वे उन दोनो से कहती हैं कि एक नौकरानी के लिये उन्हे इतना परेशान होने की जरूरत नही है. करीना यही बात करन की मां बाप को भी कहती है, जिसके बाद करन के पिता उसे ऐसी बात करने के लिये डांटते है.पृथ्वी खुश हो जाता है कि अब उनके घर में प्रीता के परिवार को लेकर दूरियां बढ़ रही है. 

जानकी को होश आता है.करन पुछता है कि आखिर उन्होने क्या देखा जिससे वो बेहोश हो जाती है. जानकी इशारे से शर्लिन और पृथ्वी की ओर हाथ कर कहती है कि उसने आग के पिछे उन दोनो को देखा था. ये सुनकर पूरा घर चौंक जाता है. 

https://www.youtube.com/watch?v=midRyio_Vj0

Tags

Advertisement