नई दिल्ली : मजाक मजाक में ही सही लेकिन करन की मां प्रीता की मां से कहती है कि कितना अच्छा हो कि प्रीता उनके घर की बहु बन जाए. ये सुनकर प्रीता की मां थोडी इमोशनल हो जाती है. प्रीता और करन पार्टी में प्यार भरी नोक झोंक कर रहे होते हैं. करन के मुंह से निकल जाता है कि वो प्रीता के सिवा किसी और लड़की की तरफ नही देख सकता. प्रीता करन की बात में खो जाती है. करन भी एहसास करता है कि प्रीता उसके लिये बनी है.वो उसकी हिरो स्टाईल में तारिफ करता है.बैंकग्राउड में गाना उन दोनो को किसी प्रेमी जोड़े की तरह प्रैसेंट करता है. लेकिन तभी करन की मां की आवाज आती है कि सब पूजा में शामिल होने चले जाते है. सबसे पहले बारी आती है शर्लिन और ऋषभ की. फिर पृथ्वी और प्रीता और प्रीता के पिछे करन.
पृथ्वी को फेरे से पहले याद करता है कि शर्लिन ने उससे ये कसम ली थी कि अगर वो प्रीता के साथ फेरे लेगा तो वो उसके सारे राज सबको बता देगी. दोनो जो़ेडे हाथ पकड़कर फेरे लगा ही रहे होते हैं कि पृथ्वी चालाकी से प्रीता को जली हुई लकड़ी के उपर पैर रखवा देता है. जिससे वो फेरे नही ले पाती है. प्रीता को जैसे ही चोट लगती है करन उसे संभाल लेता है. वहीं जानकी पृथ्वी और शर्लिन को एक दुसरे की ओर देख कर मुस्कुराते हुए देख लेती है. जानकी पृथ्वी से कहती है कि वो जानती है कि प्रीता को चोट पहुंचाने में उसका ही हाथ है. वहीं प्रीता करन से कहती है कि वो अपना किसी गर्लफैंड को बुलवा कर उसके साथ लोढ़ी के फेरे ले सकता है. इसपर करन कहता है कि क्यों ना प्रीता ही उसके साथ फेरे ले ले. प्रीता को चोट लगने पर ऋषभ और करन दोनो को ही परेशान देखा गया. दोनो ही प्रीता की दर्द में दुखी दिखे. वही पृथ्वी का एक अलग ही चेहरा दिखा.
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर दो मैप शेयर किये हैं। एक मैप में…
अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर एक बार फिर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सीमा को…
वीडियो इतना वायरल हो गया कि पुलिस के हाथों लग गई। पुलिस ने इसे ध्यान…
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जो इलाके…
उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
असम के दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान में फंसे 9 मजदूरों को बचाने के…