Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kunadli Bhagya, January 19, 2018 full episode written update: शर्लिन की चाल पड़ी उलटी, पृथ्वी से होगा सामना

Kunadli Bhagya, January 19, 2018 full episode written update: शर्लिन की चाल पड़ी उलटी, पृथ्वी से होगा सामना

Kunadli Bhagya, January 19, 2018 full episode written update: प्रीता ने फाइनली सरला और सृष्टी के बीच के झगड़े को सुलझा दिया. प्रीता को पृथ्वी और पूरी के फैमली के साथ करन के घर लोढ़ी कार्यक्रम में हिस्सा लेना है. जहां सामना होगा पृथ्वी का शर्लिन से. सरला इस बात से परेशान है.

Advertisement
Kunadli Bhagya, January 19, 2018 full episode written update
  • January 19, 2018 10:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : फाइनली कल सरला और सृष्टी को मिलाने का गेम प्लान जो प्रीता ने बनाया था वो आज कामयाब हो गया. मां बेटी के मिलन ड्रामा में सरला का ओवरड्रामा फुलऑन दिखा. राखी और प्रेरणा के घर पहुंची सरला. सरला वहां अपनी बेटी शर्लिन का संगीत कार्यक्रम  जल्द से जल्द ऋषभ से करवाना चाहती है.  शर्लिन पृथ्वी के कहने पर अपनी मां सरला को ऋषभ के घर ले जाती है लेकिन संगीत से पहले लूथरा हाउस से अरोड़ा हाउस में लोढ़ी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने का इनविटेशन जाता है लेकिन सरला नहीं चाहती है कि उसकी बेटी का सामना पृथ्वी से हो. 

लोढ़ी के कार्यक्रम के लिये प्रीता तैयार हो रही है. सृष्टी वहां पहुंचती है और कहती है कि उसे करण से शादी कर लेनी चाहिए लेकिन प्रीता उससे मजाक करती है कि उसकी और करन की शादी होगी. अगले पल वो कहती है की उसका रोका पृथ्वी के साथ हो चुका है और शादी भी उसी से करेगी. ये सारी बाते वहां पहुंचा पृथ्वी सुन लेता है. 

 

Tags

Advertisement