नई दिल्ली: जानकी हॉस्पिटल में हैं जहां पूरा परिवार और लूथरा बॉयज उन्हे घेरे खड़े हैं वो उनसे जानने की कोशीश करते हैं कि आखिर उन्हे ऐसा क्या याद आया है जिसके बाद वो लूथरा हाउस गई थी. सरला के साथ पूरा परिवार उनपर दबाव डालता है लेकिन जानकी कुछ भी कहने से असमर्थ है. कुछ पल में ही वहां डॉक्टर आ जाते है और घर वालों को बताते हैं कि जानकी को पैरालिसिस का अटैक आया है और वो अब कुछ नही बोल सकेंगी जिसके बाद पुरा घर परेशान हो जाता है.
लूथरा हाउस में करीना परेशान होकर घूमती है कि करन के पापा वहां आते हैं और करीना के परेशान होने की वजह पूछते हैं करीना कहती है कि उसे अरोरा हाउस में लूथरा बॉयज का आना जाना बिलकुल पंसद नही है वो कहती है कि आए दिन अरोरा परेशान रहते है और करन और ऋषभ भी उन लोगो के कारण काम पर ध्यान नही लगा पा रहे हैं.इस पर करन और ऋषभ उन्हे बताते है कि अरोरा की परेशानी का कारण सिर्फ लूथरा ही हैं क्योंकि कोई उन्हे नुक्सान पहुंचाना चाहता है जो जानकी जानती है और उन्हे वो यही बताने के लिये आ रही थी जब उसका एक्सिडेंट हुआ.
पृथ्वी को जब पता चलता है कि जानकी घर आ गई है तो वो जानकी से माफी मागने का झूठा नाटक करने उसके घर जाता है. वो जानकी के पैरों पर गिर जाता है लेकिन जानकी उसे कुछ नही बोलती है. वो जानकी के आगे रोता बिलखता है लेकिन जब उसे एहसास होता है कि जानकी उसे कुछ नही कह रही है तो वो समझ जाता है कि जानकी को पैरालिसिस का अटैक आया है और अब वो जिंदा लाश से ज्यादा और कुछ नही है. वो खुश हो जाता है कि अब उसके और शर्लिन का राज हमेशा के लिये राज ही रहेगा. वो जानकी को मारता है और पंलग से गिरा देता है. जानकी जमीन पर गिर जाती है कि वहीं प्रीता आ जाती है लेकिन वो समझ नही पाती है कि आखिर जानकी पंलग से कैसे गिरी.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…