Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya, Febuary 5, 2018 full episode written update: होश में आने के बाद भी क्यों कुछ नहीं बोल पाई जानकी ?

Kundali Bhagya, Febuary 5, 2018 full episode written update: होश में आने के बाद भी क्यों कुछ नहीं बोल पाई जानकी ?

Kundali Bhagya, Febuary 5, 2018 full episode written update: जानकी को पैरालिसिस का अटैक आ जाता है जिसके बाद वो कुछ भी नहीं बोल पाती है. जानकी के घर आने की खबर पृथ्वी सुनता है और वो जानकी से माफी मांगता है लेकिन जब उसे पता चलता है कि जानकी कुछ नहीं बोल सकती है तो वो खुश हो जाता है.

Advertisement
Kundli Bhagya, Febuary 5, 2018 full episode written update
  • February 5, 2018 10:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: जानकी हॉस्पिटल में हैं जहां पूरा परिवार और लूथरा बॉयज उन्हे घेरे खड़े हैं वो उनसे जानने की कोशीश करते हैं कि आखिर उन्हे ऐसा क्या याद आया है जिसके बाद वो लूथरा हाउस गई थी. सरला के साथ पूरा परिवार उनपर दबाव डालता है लेकिन जानकी कुछ भी कहने से असमर्थ है. कुछ पल में ही वहां डॉक्टर आ जाते है और घर वालों को बताते हैं कि जानकी को पैरालिसिस का अटैक आया है और वो अब कुछ नही बोल सकेंगी जिसके बाद पुरा घर परेशान हो जाता है.

लूथरा हाउस में करीना परेशान होकर घूमती है कि करन के पापा वहां आते हैं और करीना के परेशान होने की वजह पूछते हैं करीना कहती है कि उसे अरोरा हाउस में लूथरा बॉयज का आना जाना बिलकुल पंसद नही है वो कहती है कि आए दिन अरोरा परेशान रहते है और करन और ऋषभ भी उन लोगो के कारण काम पर ध्यान नही लगा पा रहे हैं.इस पर करन और ऋषभ उन्हे बताते है कि अरोरा की परेशानी का कारण सिर्फ लूथरा ही हैं क्योंकि कोई उन्हे नुक्सान पहुंचाना चाहता है जो जानकी जानती है और उन्हे वो यही बताने के लिये आ रही थी जब उसका एक्सिडेंट हुआ.

पृथ्वी को जब पता चलता है कि जानकी घर आ गई है तो वो जानकी से माफी मागने का झूठा नाटक करने उसके घर जाता है. वो जानकी के पैरों पर गिर जाता है लेकिन जानकी उसे कुछ नही बोलती है. वो जानकी के आगे रोता बिलखता है लेकिन जब उसे एहसास होता है कि जानकी उसे कुछ नही कह रही है तो वो समझ जाता है कि जानकी को पैरालिसिस का अटैक आया है और अब वो जिंदा लाश से ज्यादा और कुछ नही है. वो खुश हो जाता है कि अब उसके और शर्लिन का राज हमेशा के लिये राज ही रहेगा. वो जानकी को मारता है और पंलग से गिरा देता है. जानकी जमीन पर गिर जाती है कि वहीं प्रीता आ जाती है लेकिन वो समझ नही पाती है कि आखिर जानकी पंलग से कैसे गिरी.   

Tags

Advertisement