Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundli Bhagya, Febuary 2, 2018 full episode written update: जानकी की मौत की खबर निकली झुठी घर वाले खुश शर्लिन और पृथ्वी हैं इस बात से अंजान

Kundli Bhagya, Febuary 2, 2018 full episode written update: जानकी की मौत की खबर निकली झुठी घर वाले खुश शर्लिन और पृथ्वी हैं इस बात से अंजान

हॉस्पिटल वालों ने जिस औरत की मौत की खबर प्रीता को दी थी वो जानकी नही कोई और होती है. जानकी की फोटो दिखाकर प्रीता को पता चलता है कि जानकी जिंदा है और ठीक है. सरला जानकी को देखखर उसपर गुस्सा हो जाती है. करन जानकी से पूछता है कि आखिर वो रात को बिना किसी को बताए क्यों घर से निकली.

Advertisement
  • February 2, 2018 10:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: कुंडली भाग्य में जानकी की मौत की खबर सुनकर घरवालों पर पहाड़ टूट पड़ता है. वे बदहवास होकर रास्तों में भागते हैं. करन प्रीता को रोता देखकर परेशान हो जाता है वो उसे कहता है कि वो रोते हुए बदसूरत लगती है जिससे प्रीता उससे नाराज हो जाती है और उसे भला बुरा सुनाती है लेकिन वहीं ऋषभ बड़ी ही समझदारी से सबको समझाता है कि करन के कहने का वो मतलब नही है जो वे लोग समझ रहें हैं. ऋषभ की बात सुनकर सृष्टी उसे गले लगा लेती है. प्रीता भी ऋषभ की बात से मान जाती है और करन को माफ कर देती है.

पूरा परिवार भाग कर हॉस्पिटल जाता है. वे लोग जानकी को देखने के लिये लाश के पास जाते हैं लेकिन वो लाश जानकी की नही होती है ये देखखर वे सब खुश हो जाते हैं. हॉस्पिटल वालों को जानकी की फोटो दिखाने पर वो लोग कहते हैं कि जानकी ठीक है घरवाले जानकी के पास जानते हैं सरला जानकी को देखखर खुश हो जाती है लेकिन वो उसपर गुस्सा करती है.

शर्लिन और पृथ्वी को लगता है कि जानकी की मौत हो गई है. वो दोनो जानकी की मौत का सेलिब्रेशन करते हैं. वो दोनो आपस में बात करते है कि अच्छा हुआ कि जानकी अब नही रही क्योंकि जानकी ही है जो उनकी लाइफ में प्राब्लम ला सकती थी. पृथ्वी कहता है कि अब वो करन,ऋषभ,प्रीता और सृष्टी को भी बरबाद कर देगा.

करन की मां को जब ऋषभ से पता चलता है कि जानकी नही रही तो वे काफी परेशान हो जाते ही अपने पति के साथ करन की मां सरला के घर जाने के लिये निकलती है. वहीं करन जानकी से पूछने की कोशीश करता है कि आखिर एसा क्या हुआ था जो जानकी अचानक उसके घर के लिये आधी रात को किसी को बिना कुछ बताए निकली हैं.

जानकी के ठीक होने का सबको इंतजार है लेकिन क्या जानकी ठीक होकर सबकुछ बताने की स्तिथी में होगी ये देखना दिलचस्प होगा.  

 

 

Tags

Advertisement