नई दिल्ली : जानकी के खो जाने से घर वाले परेशान है करन के साथ प्रीता सृष्टी और सरला के साथ दर दर भटक रहे हैं. वे जानकी की तलाश करते हुए उस जगह पहुंच जाते हैं जहां जानकी का एक्सिडेंट हुआ था.
करन ऋषभ को फोन करता है और कहता है कि क्या जानकी लूथरा हाउस आई हैं ऋषभ परेशान हो जाता है तो करन उसे सारी बात बताता है ऋषभ भी जानकी को ढूंढने के लिये प्रीता के पास जाता है. लेकिन करीना उसे जाते हुए देख लेती है.
करीना ऋषभ को कहती है कि वो एक नौकरानी के लिये इतना परेशान क्यों हो रहा हैं लेकिन ऋषभ उसे ये कहकर चुप करा देता है कि जानकी को वो अपनी फैमली मानता है.
करन की मां भी जानकी की बात सुन परेशान हो जाती है और ऋषभ से कहती है कि उसे भी अपने साथ लेकर चले. लेकिन ऋषभ कहता है कि रात ज्यादा है वो सुबह उन्हे लेकर जाएगा.
ऋषभ के जाने के बाद करीना करन की मां को कहती है कि अरोरा फैमली से लूथरा बॉयज की मेलजोल उसे अच्छी नही लगती है. लेकिन करन की मां उसे ये बोलकर चुप करा देती है कि वो अरोरा फैमली को बहुत मानती है और उनके हर सुख-दुख में साथ है.
पृथ्वी शर्लिन के साथ घटना की जगह ये देखने पहुंचता है कि क्या जानकी उसकी कार की टक्कर से मर गई है या ज़िदा है लेकिन जब वो वहां पहुंचता है तो देखता है कि करन और बाकी सारे वहां खड़े हैं वो डर जाता है कि कहीं जानकी को उन लोगो ने बचा तो नही लिया है.
वो कम्बल ओढ़कर वहां पहुंचता है और उन लोगो की बात सुन रहा होता है कि वहां वो रेहड़ी वाला पहुंच जाता है जिसने जानकी को हास्पिटल पहुंचाया था उसके शर्ट में खून लगा देख करन उससे पूछता है कि उसने किसी महिला को वहां देखा है तो वो बतता है कि पास के हास्पिटल में उसने जानकी को भर्ति कराया है. प्रीता जब उस हॉस्पिटल में फोन करती है तो उसे पता चलता है कि जानकी की मौत हो गई है.
प्रीता और उसके घऱवाले ये खबर सुनकर परेशान हो जाते हैं लेकिन पास खड़ा पृथ्वी जब जानकी की मौत की खबर सुनता है तो खुश हो जाता है. देखना है कि क्या सच में जानकी की मौत हो गई है या फिर जल्द ही शर्लिन और पृथ्वी का सच सबके सामने आएगा.
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…