Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundli Bhagya, Febuary 1, 2018 full episode written update: घर वालों को अंदेशा किसी अनहोनी का जानकी की मौत की खबर से परेशान घरवाले पृथ्वी हुआ खुश क्या सच में नही रही जानकी

Kundli Bhagya, Febuary 1, 2018 full episode written update: घर वालों को अंदेशा किसी अनहोनी का जानकी की मौत की खबर से परेशान घरवाले पृथ्वी हुआ खुश क्या सच में नही रही जानकी

Kundli Bhagya, Febuary 1, 2018 full episode written update: जानकी को ढूढंते हुए करन और बाकी सारे वहां पहुंचते हैं जहां जानकी का एक्सिडेंट हुआ था जहां से उन्हे पता चलता है कि जानकी की मौत हो गई है. जानकी की मौत की खबर सुनकर घरवाले परेशान हो जाते हैं. लेकिन वहीं खड़ा पृथ्वी इस खबर से खुश हो जाता है.

Advertisement
  • February 1, 2018 10:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : जानकी के खो जाने से घर वाले परेशान है करन के साथ प्रीता सृष्टी और सरला के साथ दर दर भटक रहे हैं. वे जानकी की तलाश करते हुए उस जगह पहुंच जाते हैं जहां जानकी का एक्सिडेंट हुआ था.

करन ऋषभ को फोन करता है और कहता है कि क्या जानकी लूथरा हाउस आई हैं ऋषभ परेशान हो जाता है तो करन उसे सारी बात बताता है ऋषभ भी जानकी को ढूंढने के लिये प्रीता के पास जाता है. लेकिन करीना उसे जाते हुए देख लेती है.

करीना ऋषभ को कहती है कि वो एक नौकरानी के लिये इतना परेशान क्यों हो रहा हैं लेकिन ऋषभ उसे ये कहकर चुप करा देता है कि जानकी को वो अपनी फैमली मानता है.

करन की मां भी जानकी की बात सुन परेशान हो जाती है और ऋषभ से कहती है कि उसे भी अपने साथ लेकर चले. लेकिन ऋषभ कहता है कि रात ज्यादा है वो सुबह उन्हे लेकर जाएगा.

ऋषभ के जाने के बाद करीना करन की मां को कहती है कि अरोरा फैमली से लूथरा बॉयज की मेलजोल उसे अच्छी नही लगती है. लेकिन करन की मां उसे ये बोलकर चुप करा देती है कि वो अरोरा फैमली को बहुत मानती है और उनके हर सुख-दुख में साथ है.

पृथ्वी शर्लिन के साथ घटना की जगह ये देखने पहुंचता है कि क्या जानकी उसकी कार की टक्कर से मर गई है या ज़िदा है लेकिन जब वो वहां पहुंचता है तो देखता है कि करन और बाकी सारे वहां खड़े हैं वो डर जाता है कि कहीं जानकी को उन लोगो ने बचा तो नही लिया है.

वो कम्बल ओढ़कर वहां पहुंचता है और उन लोगो की बात सुन रहा होता है कि वहां वो रेहड़ी वाला पहुंच जाता है जिसने जानकी को हास्पिटल पहुंचाया था उसके शर्ट में खून लगा देख करन उससे पूछता है कि उसने किसी महिला को वहां देखा है तो वो बतता है कि पास के हास्पिटल में उसने जानकी को भर्ति कराया है. प्रीता जब उस हॉस्पिटल में फोन करती है तो उसे पता चलता है कि जानकी की मौत हो गई है.

प्रीता और उसके घऱवाले ये खबर सुनकर परेशान हो जाते हैं लेकिन पास खड़ा पृथ्वी जब जानकी की मौत की खबर सुनता है तो खुश हो जाता है. देखना है कि क्या सच में जानकी की मौत हो गई है या फिर जल्द ही शर्लिन और पृथ्वी का सच सबके सामने आएगा.

https://www.youtube.com/watch?v=-aJgmkYKpnQ

Tags

Advertisement