नई दिल्ली: लूथरा फैमली वर्सेज अरोडा फैमली के बीच क्रिकेट का मैच चलता है जहां पृथ्वी की की टीम काफी अच्छा प्रदर्शन करती है लेकिन इसके बाद भी करण को पूरा भरोसा है कि वो ही जीतेगा. पृथ्वी की टीम में भी डर का माहौल है क्योंकि सभी जानते है कि हो ना हो करन लूथरा अपनी शानदार पारी से पूरा गेम बदल कर रख देगा.
ब्रेक में करण प्रीता को पानी ये बोलकर ऑर्डर करता है कि गेम हारने के बाद वैसे भी वो उसकी पर्सनल सैकेट्री बन जाएगी तो उसे अभी से करण की बात मानने की आदत डाल लेनी चाहिये. प्रीता करन से लड़ने लगती है लड़ती हुई प्रीता पर करण को प्यार आ जाता है और वो उसे मनाने की कोशीश करता है और उसे प्यार से मनाता है कि पृथ्वी वहां आ जाता है पृथ्वी को अचानक देखकर प्रीता हैरान हो जाती है. वो उससे कहती है कि वो करण से इस बात पर लड़ रही थी की जीत उनकी ही होगी.
मैदान पर जहां करण और ऋषभ अरोड़ा फैमली का सपोर्ट करते हैं वहीं करीन बुआ सरला पर चीढ़ी नजर आती है उन्हे अरोडा फैमली की अच्छी पारी खेलने पर गुस्सा आता है वो जैसे ही सरला के खिलाफ बॉलिंग करने जाती है पृथ्वी उन्हे कहता है कि वो सरला को आउट कर दे, जिससे उन्हे आश्चर्य होता है कि आखिर सरला का दमाद उनके लिये बुरा क्यों बोल रहा है.
मैच में प्रीता और करण के रोमांस के बीच जो एक प्यारा सा रिश्ता नजर आया वो था समीर और सृष्टी का चुलबुली सृष्टी और प्यारे से समीर की प्रेम कहानी भी दर्शकों को काफी लुभा रही है.
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…