नई दिल्ली : लूथरा फैमली पिकनिक के लिये फार्म हाउस में जाती है जहां पृथ्वी और करण के बीच शर्त लगती है एक क्रिकेट मैच की जो भी मैच हारेगा वो जीती हुई टीम की सेवा करेगा. हर कोई करण की टीम में खेलना चाहता है जिसके बाद पर्ची से ये तय किया जाता है कि कौन किसकी टीम में रहेगा. प्रीता को पृथ्वी पर्ची उठाने से पहले ही मना कर देता है कि वो सिर्फ उसी की टीम में खेलेगी.
पृथ्वी को शर्लिन कहती है कि उसे तो क्रिकेट खेलना नह आता है फिर वो कैसे जीतेगा. लेकिन बदमाश पृथ्वी कहता है कि वो उसका लक्की बैट तोड़ देगा जिसके बाद उसी की टीम की जीत तय है. जिसे सुन कर शर्लिन खुश हो जाती है.
अब लग रहा है दिन भी पृथ्वी का ही है तभी तो टौस भी पृथ्वी ही जीतता है. करन के पापा समीर को बहलाने की कोशीश करते हैं क्योंकि वो पृथ्वी की टीम में है लेकिन करण वहां आ जाता है और उन्हे स्पोर्टस्मैनशिप दिखाने की सलाह देता है.
प्रीता पृथ्वी की जीत को चेयर करती है लेकिन करण उसके पास आता है और कहता है कि वो पृथ्वी की जीत पर इतनी खुश क्यो हो रही है प्रीता कहती है कि वो पृथ्वी की टीम में है लेकिन करण कहता है की वो अपने दिल की सुने क्योंकि दिल से तो वो करण के साथ ही है जिसे सुन प्रीता शर्मा जाती है.
कैलिफोर्निया के इतिहास की यह दूसरी सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा। 2900 एकड़ के…
पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में कहा कि जब वो बहुत खुश होते थे तो अपनी…
'लवयापा ' का मजेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जो जेन-जेड के लिए आधुनिक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…
Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…