प्रीता की फैमली के साथ लूथरा फैमली जाती है पिकनिक मनाने लेकिन वहां साथ होते हैं पृथ्वी और शर्लिन पर फिर भी प्रीता और करन की प्यार भरी नोकझोक चलती रहती है.
नई दिल्ली: करन प्रीता के लिये सॉरी फील करता है क्योंकि उसके एक फोन पर प्रीता दादी की सेवा के लिये आ जाती है और वो हमेशा प्रीता को परेशान करता रहता है. प्रीता बड़े ही प्यार से दादी की सेवा करती है जिसे देखकर करन कहता है कि वो बिलकुल इस घर की बहु जैसी है. करन मन ही मन में प्रीता के प्रति प्यार फील करता है लेकिन वहीं समीर आ जाता है और पृथ्वी के बारे में बात करने लगता है जिसके बाद सृष्टी और करन को उसपर गुस्सा आ जाता है.
ऋषभ वहां आता है और कहता है कि वो राखी यानि की अपनी मां के लिये एक फार्म हाउस खरीदता है जिसे दिखाने के लिए वो पूरे घर को वहां ले जाना चाहता है. दादी कहती है कि वो प्रीता के बिना नही जाएगी क्योंकि अगर उन्हे अचानक दर्द हो गया तो वो क्या करेगी. प्रीता जाने के लिये मना कर देती है लेकिन करन की मां सरला जी को भी वहां जाने के लिये कहती है जिसके बाद प्रीता और सृष्टी भी जाने के लिये तैयार हो जाते हैं.
करीना को डर है कि कहीं ऋषभ प्रीता के करीब ना आ जाए इसलिये वो अपने साथ चलने के लिये शर्लिन को मना लेती है और सरला भी पृथ्वी को साथ चलने का न्योता दे डालती है. पृथ्वी को लगता है कि कहीं उसे निचा दिखाने के लिये ही उसे लूथरा फैमली फार्म हाउस में ले कर गई है. लेकिन जब शर्लिन के जाने की बात पृथ्वी सुनता है तो वो जाने के लिये तैयार हो जाता है.
https://www.youtube.com/watch?v=MPCdWG8zIAQ