नई दिल्ली : प्रीता और करण डर के मारे उस हवेली से निकल कर मुंबई जाने का प्लान बनाते हैं रास्ते में उन लोगो को करण का एक फैन मिल जाता है जो अपने ट्रक से उन दोनो को मुंबई छोड़ने के लिये राजी हो जाता है. सारे घर वाले रात में ही वापस मुंबई आते हैं उन लोगो को लगता है कि वे दोनो वहां होंगे लेकिन वे वहां नही मिलते हैं.
प्रीता और करण को घर पर ना देख पृथ्वी को मौका मिल जाता है उन दोनो के रिश्तों पर शक करने का. पृथ्वी पूरे घर के सामने सरला से सवाल करता है कि उसकी होने वाली बीवी कहां है वो पूरी रात घर से बाहर क्यों है और वो भी किसी गैर मर्द के साथ. एक एक कर सारे घरवाले पृथ्वी से कहते हैं कि उसकी हिम्मत कैसे हो गई उन लोगो के लिये इतना बुरा बोलने और सोचने की लेकिन पृथ्वी उन लोगो की बात बड़े ही प्यार से काटता है और यकीन दिलाता है कि उन दोनो में हो ना हो कुछ ना कुछ तो चल रहा है.
वहीं प्रीता और करण सारे रास्ते लड़ते हैं करण मजाक करता है और कहता है कि उसे घर जाने की कोई जल्दी नही है लेकिन प्रीता को डर है कि सारे घरवाले उन लोगो के लिये परेशान हो रहें होंगे फोन साथ ना होने के कारण वो किसी को इनफार्म भी नही कर पा रहें हैं कि वो लोगो कैसे गाड़ी खराब होने के कारण वे रास्ते में फंस गये थे.
करीना बुआ पृथ्वी को डांटती है वो कहती है कि पृथ्वी को जो भी सवाल जवाब करना है वो अपने होने वाली बीवी से पूछे कि वो कहां हैं ना कि उसके करण पर उंगली उठाए. पृथ्वी कहता है कि उसे डर है कि करण इतना बड़ा स्टार सिलेब्रिटी है हो सकता है कि प्रीता करण की ओर आकर्षित हो गई होगी. पृथ्वी के तेवर को देखखऱ शर्लिन काफी खुश होती है कि वो लोग प्रीता के कैरेक्टर पर दाग लगाने में कामयाब हो रहे हैं.
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…