Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya, March 21 , 2018 full episode Live written update: करण और प्रीता की दोस्ती में क्या चढ़ेगा प्यार का रंग

Kundali Bhagya, March 21 , 2018 full episode Live written update: करण और प्रीता की दोस्ती में क्या चढ़ेगा प्यार का रंग

पृथ्वी प्लान के मुताबिक बार बार ये बात साबित करने की कोशीश करता है कि प्रीता और करण के बीच कुछ चल रहा है. पूरा घर उसे समझाता है कि वो दोनो सिर्फ एक दोस्त है लेकिन पृथ्वी अपनी सारी लिमिट्स क्रास कर कुछ ऐसा कह देता है कि खुद सरला उन दोनो का रिश्ता तोड़ देती है.

Advertisement
  • March 21, 2018 10:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : प्रीता और करण डर के मारे उस हवेली से निकल कर मुंबई जाने का प्लान बनाते हैं रास्ते में उन लोगो को करण का एक फैन मिल जाता है जो अपने ट्रक से उन दोनो को मुंबई छोड़ने के लिये राजी हो जाता है. सारे घर वाले रात में ही वापस मुंबई आते हैं उन लोगो को लगता है कि वे दोनो वहां होंगे लेकिन वे वहां नही मिलते हैं.

प्रीता और करण को घर पर ना देख पृथ्वी को मौका मिल जाता है उन दोनो के रिश्तों पर शक करने का. पृथ्वी पूरे घर के सामने सरला से सवाल करता है कि उसकी होने वाली बीवी कहां है वो पूरी रात घर से बाहर क्यों है और वो भी किसी गैर मर्द के साथ. एक एक कर सारे घरवाले पृथ्वी से कहते हैं कि उसकी हिम्मत कैसे हो गई उन लोगो के लिये इतना बुरा बोलने और सोचने की लेकिन पृथ्वी उन लोगो की बात बड़े ही प्यार से काटता है और यकीन दिलाता है कि उन दोनो में हो ना हो कुछ ना कुछ तो चल रहा है.

वहीं प्रीता और करण सारे रास्ते लड़ते हैं करण मजाक करता है और कहता है कि उसे घर जाने की कोई जल्दी नही है लेकिन प्रीता को डर है कि सारे घरवाले उन लोगो के लिये परेशान हो रहें होंगे फोन साथ ना होने के कारण वो किसी को इनफार्म भी नही कर पा रहें हैं कि वो लोगो कैसे गाड़ी खराब होने के कारण वे रास्ते में फंस गये थे.

करीना बुआ पृथ्वी को डांटती है वो कहती है कि पृथ्वी को जो भी सवाल जवाब करना है वो अपने होने वाली बीवी से पूछे कि वो कहां हैं ना कि उसके करण पर उंगली उठाए. पृथ्वी कहता है कि उसे डर है कि करण इतना बड़ा स्टार सिलेब्रिटी है हो सकता है कि प्रीता करण की ओर आकर्षित हो गई होगी. पृथ्वी के तेवर को देखखऱ शर्लिन काफी खुश होती है कि वो लोग प्रीता के कैरेक्टर पर दाग लगाने में कामयाब हो रहे हैं.

Tags

Advertisement