Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya, March 20 , 2018 full episode Live written update: करण के इजहार से क्या पिघलेगा प्रीता का दिल

Kundali Bhagya, March 20 , 2018 full episode Live written update: करण के इजहार से क्या पिघलेगा प्रीता का दिल

मजाक में ही सही लेकिन बार बार आज करण ने ये माना की उसे प्रीता से प्यार है वहीं प्रीता भी करण से मजाक में ये इकरार कर ही लेती है कि वो ऐसी लड़की नही है जो कपड़ो की तरह पार्टनर बदलती हो. दोनो लव बर्ड्स की तरह हंसी मजाक करते हैं. लेकिन इन दोनो के प्यार का दुश्मन पृथ्वी दोनो की बैड इमेज बनाने की कोशीश करता है.

Advertisement
  • March 20, 2018 9:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: सीरियल की शुरूआत और शुरू में ही करण और प्रीता का ढ़ेर सारा रोमांस जी बड़े दिनों से दर्शक जिन दो लोगो को एक फ्रेम में देखना चाहते थे वो आज देखने को मिल ही गया. लेकिन ज्यादा देर के लिये नही जल्द ही प्रीता और करण अपने अंदाज में लड़ने लगते हैं. लेकिन इन लव बर्ड्स के बीच जल्द ही एक बड़ा तूफान आने वाला है जो लाएगा कोई और नही बल्कि खुद प्रीता का मंगेतर पृथ्वी और वो भी अपने प्लान के मुताबिक.

पृथ्वी खाना खाने के पहले ऐसा कुछ कहता है जिससे घरवाले ये समझे की उसे प्रीता और करण के बीच के रिश्ते पर शक है लेकिन जल्द ही वो सबसे माफी मांग कर शरीफ और गुड बॉय होने का दिखावा करता है वो जानता है कि प्रज्ञा और करण उसे ढूंढ़ने गये हैं और कार खराब होने के कारण कहीं फंस गए है वो जानकर कहता है कि प्रज्ञा को बुलाओ क्योंकि वो उसके बिना खाना नही खाएगा.

लेकिन ऋषभ उसे कहता है कि वो दोनो घर में नही है जिसे सुनते ही पृथ्वी भड़क जाता है और प्लान के मुताबिक प्रीता और करण पर शक करता है. लेकिन ऋषभ उसे समझाता है कि प्रीता उसके वजह से ही घर के बाहर है. वो कहता है कि उसे अपनी मंगेतर पर विश्वास होना चाहिये. ऋषभ प्रीता और करण के बारे में कहता है कि वो दोनो बस दोस्त है.

ऋषभ गुस्से में कहता है कि पिकनिक अब यही तक रहेगी सारे मुंबई वापस जाएंगे वो पृथ्वी को कहता है कि अगर वो एक अच्छा इंसान होता तो अपनी होने वाली बीवी पर शक नही करना चाहिये.

वहीं करण प्रीता के सामने अपने प्यार का इजहार पूरे हीरो स्टाइल में करता है प्रीता को जैसे ही प्यार वाली फिलिंग ती है करण हंसने लगता है और कहता है कि वो मजाक कर रहा था और दोनो एक बार फिर से लड़ने लगते हैं. लेकिन अगले ही पल करण एक बार फिर से प्रीता को कहता है कि वो उसके साथ सैटेल होना चाहता है. मजाक मजाक में ही सही लेकिन क्या सच में प्रीता के प्यार में करण का बुरा हाल है.

Tags

Advertisement