नई दिल्ली: कुंडली भाग्य में जो हो रहा है उसकी उम्मीद भले ही पृथ्वी और शर्लिन को ना हो लेकिन दर्शकों को ये पता था कि आने वाले एपिसोड में पृथ्वी का बैंड बजता जरूर दिखने वाला है तभी तो शर्लिन बड़ी खुशी से पृथ्वी को गाइड करती है कि उसे गुंड़ो की पिटाई करनी चाहिये जबकि उन लोगो के हाथों करन और ऋषभ का बुरा हाल हो चुका हैं.
करन के पिता चुपके से पुलिस को फोन करने में कामयाब हो जाते है कि उनके घऱ में डकैती हो गई है लेकिन पृथ्वी को तो अभी भी लग रहा है कि ये वही गुंडे है जिन्हे उसने किराए पर प्रीता के सामने हीरो बनने के लिये बुलाया था. प्रीता का तो मानो बुरा हाल है भई अब करन को मार पड़ी और प्रीता का प्यार ना जागे ये कैसे हो सकता है तो बेचारी लग गई गुंडो को ज्ञान देने में की उनकी भी तो फैमली है मां है बहन है और ना जाने क्या क्या लेकिन गुंडे तो गुंडे है उन्हे इस ज्ञान से क्या फर्क पड़ता है.
तो हम कहां थे जी पृथ्वी के हीरोगीरी में जहां वो कूद पड़ता है गुंडो को मारने में और वो भी बिना हथियार के लेकिन गुंडे तो असली थे उन लोगो ने भी पृथ्वी का वही हाल बनायाजो इससे पहले करन और ऋषभ का बनाया था.जिसे देख ऐसे टेंशन भले माहौल में भी सृष्टी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. गुंडे प्रीता से उसकी पापा की आखिरी निशानी वाली अंगूठी मांगते हैं लेकिन प्रीता वो अंगूठी नही देती है गुंडे चाकू से उसकी अंगूली काटने के लिये चाकू उठाते हैं लेकिन क्या वो प्रीता को नुक्सान पहुंचा पाएंगे क्योंकि प्रीता का असली हीरो बनने के लिये हर कोई खड़ा है.
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…