Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya, March 2 2018 full episode Live written update: प्रीता पर हुए वार पर कौन हुआ बेकाबू

Kundali Bhagya, March 2 2018 full episode Live written update: प्रीता पर हुए वार पर कौन हुआ बेकाबू

Kundali Bhagya, March 2 2018 full episode Live written update: घर में घुसे असली गुंडों ने करन और ऋषभ का मार मार के बुरा हाल कर दिया है पहले उनकी मां और फिर प्रीता पर गुंडो ने वार किया लेकिन पृथ्वी बीच में हिरो बनने की कोशीश करता है पर क्या होता है उसका हाल वो तो सृष्टी की मुस्कुराहट से ही पता चल जाता है.

Advertisement
  • March 2, 2018 10:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: कुंडली भाग्य में जो हो रहा है उसकी उम्मीद भले ही पृथ्वी और शर्लिन को ना हो लेकिन दर्शकों को ये पता था कि आने वाले एपिसोड में पृथ्वी का बैंड बजता जरूर दिखने वाला है तभी तो शर्लिन बड़ी खुशी से पृथ्वी को गाइड करती है कि उसे गुंड़ो की पिटाई करनी चाहिये जबकि उन लोगो के हाथों करन और ऋषभ का बुरा हाल हो चुका हैं.

करन के पिता चुपके से पुलिस को फोन करने में कामयाब हो जाते है कि उनके घऱ में डकैती हो गई है लेकिन पृथ्वी को तो अभी भी लग रहा है कि ये वही गुंडे है जिन्हे उसने किराए पर प्रीता के सामने हीरो बनने के लिये बुलाया था. प्रीता का तो मानो बुरा हाल है भई अब करन को मार पड़ी और प्रीता का प्यार ना जागे ये कैसे हो सकता है तो बेचारी लग गई गुंडो को ज्ञान देने में की उनकी भी तो फैमली है मां है बहन है और ना जाने क्या क्या लेकिन गुंडे तो गुंडे है उन्हे इस ज्ञान से क्या फर्क पड़ता है.

तो हम कहां थे जी पृथ्वी के हीरोगीरी में जहां वो कूद पड़ता है गुंडो को मारने में और वो भी बिना हथियार के लेकिन गुंडे तो असली थे उन लोगो ने भी पृथ्वी का वही हाल बनायाजो इससे पहले करन और ऋषभ का बनाया था.जिसे देख ऐसे टेंशन भले माहौल में भी सृष्टी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. गुंडे प्रीता से उसकी पापा की आखिरी निशानी वाली अंगूठी मांगते हैं लेकिन प्रीता वो अंगूठी नही देती है गुंडे चाकू से उसकी अंगूली काटने के लिये चाकू उठाते हैं लेकिन क्या वो प्रीता को नुक्सान पहुंचा पाएंगे क्योंकि प्रीता का असली हीरो बनने के लिये हर कोई खड़ा है.

Tags

Advertisement