Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya, March 19 , 2018 full episode Live written update: प्रीता के लिये छलका करण का प्यार

Kundali Bhagya, March 19 , 2018 full episode Live written update: प्रीता के लिये छलका करण का प्यार

प्रीता और करण एक बंगले में फंस गये हैं जहां करण पहले तो करण प्रीता को डराने की कोशीश करता है लेकिन आज प्रीता करण को ऐसा डराती है कि वो भागने लगता है. शर्लिन और पृथ्वी की चाल भी घर में कामयाब होती दिख रही है जहां वो प्रीता और करण के पूरी रात बाहर रहने पर इश्यु बनाते हैं.

Advertisement
  • March 19, 2018 10:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : प्रीता और करण रात में क बंगले में रूक जाते हैं जो पूराना और बंद बंगला होता है जहां पहले तो करण प्रीता को डराने में कामयाब हो जाता है लेकिन उसी वक्त प्रीता कसम खाती है कि वो करण से इसका बदला लेकर रहेगी. शर्लिन और पृथ्वी प्लान बनाते हैं कि सारी रात घर से बाहर प्रीता और करण के रहने का वे इश्यु बनाएंगे और घरवालों के सामने करण को वो गुंडा साबित करेगा जो उसकी मंगेतर को लेकर घर से सारी रात बाहर रहा.

प्रीता करण पर गुस्सा है क्योंकि उसने उसे डराया था जिसका बदला वो लेती है खुद भूच बनकर,सारा ड्रामा थोड़ा सा बोरिंग जरूर था लेकिन हल्के फुल्के हंसी माहौल से दर्शकों को काफी मजा आता है. भूत बनी प्रीता झूठ में ही कंबल पर वार कर ये दिखाती है कि वो वहां सो रही प्रीता को जान से मार रही है जिसे देख करण परेशान हो जाता है और जोर जोर से चिल्लाकर भागता है और छुप जाता है.

ये सब देख भूतनी बनी प्रीता को काफी खुशी होती है वो कहती है कि आज उसने अपना बदला पूरा कर लिया है. उसके मुंह से करण को डराते वक्त वो सारे नाम निकल जाते हैं जो प्रीता ने करण के रखे थे ऐसे में करण को समझ में आ जाता है कि वो जिससे डर रहा है वो कोई और नही बल्कि सच की प्रीता है उसे प्रीता की इस हरकत पर प्यार आता है और वो कहता है कि अगर वो भूतनी है और उसे मारना चाहती है तो उसे उसकी आखिरी इच्छा पूरी करनी होगी वो कहता है कि वो एक बार उसे प्यार करना चाहता है. जिसे सुन प्रीता बागने लगती है और करण उसका पिछा करता है जिसके बाद प्रीता डर जाती है.

पृथ्वी घर पर पहुंच जाता है जिसे देख सरला खुश हो जाती है प्लान के मुताबिक पृथ्वी पहले तो अच्छा बनने का नाटक करता है फिर कहता है कि वो खाना खाएगा तो प्रीता के साथ ही लेकिन प्रीता है कहां. पृथ्वी साफ जानता था कि प्रीता करण के साथ घर से बाहर है.

 

Tags

Advertisement