नई दिल्ली : प्रीता और करण की गाड़ी आधी रात में खराब होने के कारण वे दोनो रास्ते में फंस जाते हैं. प्रीता को काफी चिंता होती है कि पृथ्वी ना जाने उससे नाराज होकर कहां चला गया. लेकिन करण तो खुश है क्योंकि वो प्रीता के साथ अच्छा समय बीता रहा है. रात ज्यादा हो जाने के कारण वो दोनो बंद पड़ी एक हवेली में रूकते हैं.
पृथ्वी को मनाने जब प्रीता नही पहुंचती है तो वो खुद घर की तरफ निकलता है जहां रास्ते में उसे करण की कार खराब खड़ी दिखती है वो सोचता है कि शायद कार खराब हो जाने के कारण ही वो दोनो उसतक नही पहुंच पाए होंगे और वापस घर आ गए होंगे. वो घर में शर्लिन को फोन करता है लेकिन शर्लिन उसे बताती है कि वे घर नही आएं है
शर्लिन पृथ्वी को आईडिया देती है कि वो घर आए और उन दोनो के साथ पूरी रात घर से बाहर होने पर सवाल खड़ा करे और सरला को टेंशन दे कि आखिर उसकी होने वाले बीवी किसी और आदमी के साथ पूरी रात से कहां गायब है. पृथ्वी को शर्लिन का आईडिया पंसद आता है और वो घर आकर वैसा ही करता है
करण प्रीता को रात के अंधेरे में भूत का मुखौटा लगाकर डराता है जिससे बेचारी प्रीता बहुत डर भी जाती है जिसे देख करण को काफी मजा आता है. लेकिन जैसे ही प्रीता बेहोश होती है करण मुखौटा हटा कर उसको असलियत बता देता है जिसके बाद प्रीता उसकी इस हरकत का बदला लेने की कसम खाती है.
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…