Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 15 March 2018 full episode Live written update: किस मुसिबत में फंसी प्रीता क्या करण बनेगा प्रीता का हीरो

Kundali Bhagya 15 March 2018 full episode Live written update: किस मुसिबत में फंसी प्रीता क्या करण बनेगा प्रीता का हीरो

Kundali Bhagya 15 March 2018 full episode Live written update: प्रीता करण के साथ पृथ्वी को ढूंढ़ने निकलती है जहां वो टकरा जाती है एक ऐसी मुसिबत से जो शायद ही उसने सोचा होगा. लेकिन भगवान का शुक्र है कि करण उसके साथ था. पृथ्वी परेशान है क्योंकि करण के मुंह से सॉरी वाला शब्द उसने अभी तक नही सुना पर क्या शर्लिन मना पाएगी पृथ्वी को.

Advertisement
Kundali Bhagya 15 March 2018 full episode Live written update
  • March 15, 2018 10:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: करीना बुआ करण की मां से कहती है कि वो अरोड़ा फैमली से ज्यादा मेल जोल ना रखे क्योंकि उन लोगो के कारण हम पिकनिक में मजे नही कर पाए करण की मां उन्हे समझाती है कि अरोडा फैमली उनका परिवार है लेकिन ये सब बातें पास खड़ी सरलाजी सुन लेती है लेकिन करण की मां की बात सुन उन्हे गुस्सा नही आता है.

प्रीता और करण की कार खराब हो जाती है जिसके बाद दोनो एक टैंपो से लिफ्ट लेकर आगे का रास्ता तय करने की सोचते हैं. करण और प्रीता दोनो ही अपना फोन घर छोड़ कर आए हैं तो ऐसे में घर वाले उन लोगो को लेकर चिंता करते हैं कि आखिर वे दोनो पृथ्वी को लेकर क्यों नही लौटे. पृथ्वी पास के एक होटल में करण का इंतजार करता है वो सोचता है कि जब तक करण उससे माफी नही मांगेगा वो घर वापस नही जाएगा. लेकिन उसे क्या पता की प्रीता और करण फंस चुके हैं. घर में लोग खाना बनाने के लिये किचन में जाते हैं जहां समीर और सृष्टी का प्यार धीरे धीरे से पकता नजर आता है और जो बच नही पाता है समीर की बहन की नजरों से.

सृष्टी खुश है कि उनके अपने प्यार का इजहार समीर के सामने कर दिया है. लेकिन डफर समीर उसकी इनडायरेक्ट की हुई हां को समझ नही पाता है. प्रीता जिस टैंपो से लिफ्ट लेकर पृथ्वी को ढूंढ़ने जा रही थी उस टैंपो वाले की नजरें प्रीता पर खराब हो जाती है. लेकिन समय पर करण वहां पहुंच जाता है और उसे मार कर भगा देता है जिससे प्रीता मन ही मन तो करण से काफी इंप्रेस होती है लेकिन इगो की मारी प्रीता करण को थैंक्स तक नही कहती है.

Kundali Bhagya, March 15 , 2018 full episode Live written update: किस मुसिबत में फंसी प्रीता क्या करण बनेगा प्रीता का हीरो

Tags

Advertisement