करण जानबूझकर पृथ्वी को शॉट्स से मारता है पूरा घर परेशान है लेकिन सृष्टी समझ जाती है कि ये सब करण की चाल है वो खुश हो जाती है लेकिन इन दोनो की खुशी का सेलिब्रेशन प्रीता देख लेती है वो करण से गुस्सा हो जाती है लेकिन वो उसे मना लेता है और दोनो साथ में रूठे पृथ्वी को मनाने निकल जाते हैं.
नई दिल्ली: करण की बैट तोड़ कर शर्लिन और पृथ्वी काफी खुश होते है लेकिन टूटी बैट से खेलने का फैसला करने वाला करण टूटे बैट से ही एक ऐसा शॉट्स लगाता है कि पृथ्वी का काफी चोट लगती है पूरा घर पृथ्वी को लेकर परेशान हो जाता है लेकिन प्रीता सृष्टी और करण के रिएक्शन से ये समझ जाती है कि ये काम करण ने जान बूझ कर किया है यानि करण ने जानकर पृथ्वी को चोट पहुंचाई है.
कहानी यहीं खत्म नही होती पृथ्वी के प्यार में पागल शर्लिन सीधे पहुंच जाती है करण के पास और ये भूलकर की वो ऋषभ की होने वाली बीवी है करण के किये पर उसे भला बुरा कहती है और पृथ्वी से माफी मांगने को कहती है. शर्लिन के मुंह से ये सुनकर करण उल्टा उससे सवाल करता है कि आखिर उसे पृथ्वी की इतनी फिक्र क्यों है. शर्लिन समझ जाती है कि इमोशन में बह कर वो कुछ ज्यादा ही बोल गई तो मौका देखकर पृथ्वी की शर्लिन बेबी वहां से निकल जाती है.
लेकिन करण के लाख बोलने पर शर्लिन करण को कहती है कि अगर करण ने जो पृथ्वी के साथ किया उससे कहीं वो प्रीता से अपना रिश्ता तोड़ ना ले. क्योंकि अगर प्रीता का रिश्ता टूट गया तो वो समाज को क्या मुंह दिखाएगी. लेकिन प्रीता और पृथ्वी का रिश्ता टूट सकता है ये सुनकर ही करण और ऋषभ खुश हो जाते हैं.
सरला पृथ्वी को मनाने के लिये जाती है लेकिन राखी उसे कहती है कि वो पृथ्वी को मनाने के लिये प्रीता को भेजे क्योंकि वो उसकी होने वाली बीवी है ऐसे में उसके बोलने पर वो जरूर मान जाएगा. प्रीता को राखी पृथ्वी को मनाने के लिये निकलती है कि रास्ते में सृष्टी और करण एक जगह खड़े होकर पृथ्वी की लगी चोट पर हंसी उड़ाते हैं कि अचानक वहां प्रीता आ जाती है करण प्रीता को देख लेता है लेकिन सृष्टी की नजर प्रीता पर नही पड़ती है .
प्रीता वहां से गुस्सा होकर निकल जाती है क्योंकि वो जगह नई है प्रीता को रास्ता पता नही चलता है और वो पृथ्वी को अकेले ढूंढ़ने का फैसला करती है. करण वहां जाता है कि वो प्रीता को मना सके लेकिन प्रीता उसे देखखर अनदेखा कर देती है. किसी तरह करण उसे मनाने में कामयाब हो जाता है और दोनो मिलकर पृथ्वी को ढूंढने निकल जाते हैं.