पृथ्वी जानता है कि करण और ऋषभ दोनो ही प्रीता को काफी पंसद करते है और इसी को अपनी ढ़ाल बनाकर वो ऋषभ को क्रिकेट में आउट कराने में सफल भी हो जाता है लेकिन करण के साथ पृथ्वी ने जो किया उसके बाद भी क्या करण अपने हीरो वाली छवी को बरकरार रख पाएगा.
नई दिल्ली : कुंडली भाग्य में लूथरा फैमली और अरोडा फैमली में चने वाला वन डे तो पूरा वीक खत्म होने पर भी खत्म होने का नाम नही ले रहा है. लेकिन आज तो मैदान में है प्रीता की बॉलिंग और ऋषभ की बैटिंग अब सामने प्रीता बॉलिंग करे तो ऋषभ कहां होश में रहेगा तभी तो पहली ही बॉलिंग में ऋषभ आउट हो जाता है. पृथ्वी की ये चाल ही होती है क्योंकि उसे पता है कि ऋषभ प्रीता को पंसद करता है और उसके सामने खेलने की हिम्मत नही करेगा.
लेकिन अभी मैदान में करण का आना भी बाकी है तभी तो करण की टीम को ये भरोसा है कि भले ही ऋषभ आउट हो गया हो करण हारे हुए इस मैच को जीत में बदल कर रख देगा. शर्लिन पृथ्वी को कहती है कि जब पृथ्वी को ये पता है कि वो जीतेगा ऐसे में वो परेशान क्यों है, पृथ्वी कहता है कि वो करण से ज्यादा रनों से जीतना चाहता है क्योंकि जब इतना बड़ा क्रिकेट स्टार उससे हारेगा तो करण की काफी बदनामी होगी.
ऋषभ के आउट होने के बाद करण मैदान में आ जाता है लेकिन जैसे ही प्रीता पहली बॉल डालती है वैसे ही करण का लक्की बैट टूट जाता है दरअसल ये करण की जिंदगी का सबसे पहला और लक्की बैट होता है. करण टूटे बैट से ही खेलने का डिसिजन लेता है. करण प्रीता की अगली बॉल पर ऐसा शॉट मारता है जिससे पृथ्वी को चोट लग जाती है करण का ये बदला होता है क्योंकि वो भी कहीं ना कहीं ये जानता है कि उसकी बैट पृथ्वी ने ही तोड़ी है.