नई दिल्ली : करन प्रीता से कहता है वो किसी के सामने ये कहे बस की वो यानि की करन उसका यानि की प्रीता का असली हीरो है. तब जाकर वो पृथ्वी का कहीं मजाक नही उड़ाएगा भोली भाली प्रीता करन की बात मान जाती है और पार्टी में ही एक वेटर को कहती है कि करन ही उसका हीरो है. लेकिन करन तो करन है वो फिर पृथ्वी का मजाक बनाना शुरू कर देता है.
इस प्यार भरी नोकझोक के बीच घर में घुस आते हैं सच्ची के गुंडे अब सच्ची के इसलिये बोल रहें हैं क्योंकि भाड़े के जो गुंडे पृथ्वी ने बुलाए थे उनसे पहले सच में घर में पड़ जाती है डकैती. गुंडे सबसे पहले टारगेट बनाते हैं करन की मां को लेकिन इन सब से अंजान करन और उसका भाई तो आराम से कमरे में बैठकर प्रीता के तारिफो के पुल बांधते हैं.
करन और ऋषभ जैसे ही कमरे से बाहर आते हैं अपनी मां पर गुंडों की बंदूक देखखर भड़क जाते हैं. लेकिन करन के पिता उन दोनो को समझाते हैं कि गुंडो के हाथ में हथियार है तो वे चुपचाप गुंडो को चोरी करके जाने का मौका दे दे.
पृथ्वी परेशान है कि आखिर जो बात उसने किराए के गुंडो को समझायी थी वो वैसा क्यों नही कर रहें हैं लेकिन क्या ये गुंडे कोई बड़ी परेशानी का कारण बनेंगे ?
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…