नई दिल्ली : कुंडली भाग्य में लग रहा है शर्लिन की कुंडली में कोई नाग बैठ गया है तभी तो बेचारी को चैन नही मिल रहा है. कभी जानकी की हाय तौबा तो कभी करन की पैनी निगाह कोई ना कोई बेचारी इस वैम्पायर पर कहर बन कर टूट ही जाता है. अब जानकी का ड्रामा लाइफ से हटा ही था की अपने प्रेमी पृथ्वी के साथ उसे करन देख लेता है. फिर जो ड्रामा होगा उससे तो सब वाकिफ है.
अब जहां प्रीता और करन साथ हो वहां हायवोल्टेज ड्रामा होना तो बनता है दोनो की झुठी नोकझोक से दर्शकों को खुशी मिले या ना मिले ऋषभ इसे ड्रामे को सबसे ज्यादा इंजाय करता है. प्रीता से करन की बुराई सुनकर वो मुस्काराता है. जिससे प्रीता डर जाती है कि कहीं ऋषभ उससे नाराज तो नही हो गया.
कहानी ये है कि शर्लिन ऋषभ की पंसद की ड्रेस को बदलने के लिये चेजिंग रूम में जाती है और पृथ्वी को मैसेज कर रूम में ही बुलाती है. जिसके बाद उन दोनो का गुपचुप रोमांस शुरू हो जाता है. वहीं ऋषभ करन को शर्लिन को बुलाने के लिये भेजता है लेकिन जैसे ही करन वहां पहुंचता है रूम से पृथ्वी को बाहर आते देख लेता है.
अब अंधा क्या चाहे दो आंख भला करन कैसे प्रीता की शादी तोड़ने का मौका छोड़ दे. वो चिल्ला चिल्ला कर प्रीता और ऋषभ को उन दोनो की सच्चाई बता देता है जिसके बाद क्या होता है वो देखने के लिये इंतजार करिये सोमवार का.
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…