Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya, February 9, 2018 full episode Live written update: शर्लिन का सच करन के सामने

Kundali Bhagya, February 9, 2018 full episode Live written update: शर्लिन का सच करन के सामने

शर्लिन और करन एक दुसरे को काफी होशियार समझते हैं लेकिन कहते हैं ना पाप का घड़ा भरते भरते भर ही जाता है . एक दुसरे के साथ रोमांस करते उन लोगो को करन देख लिया और इसका गुस्सा फूटा ऋषभ और प्रीता पर.

Advertisement
  • February 9, 2018 10:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : कुंडली भाग्य में लग रहा है शर्लिन की कुंडली में कोई नाग बैठ गया है तभी तो बेचारी को चैन नही मिल रहा है. कभी जानकी की हाय तौबा तो कभी करन की पैनी निगाह कोई ना कोई बेचारी इस वैम्पायर पर कहर बन कर टूट ही जाता है. अब जानकी का ड्रामा लाइफ से हटा ही था की अपने प्रेमी पृथ्वी के साथ उसे करन देख लेता है. फिर जो ड्रामा होगा उससे तो सब वाकिफ है. 

अब जहां प्रीता और करन साथ हो वहां हायवोल्टेज ड्रामा होना तो बनता है दोनो की झुठी नोकझोक से दर्शकों को खुशी मिले या ना मिले ऋषभ इसे ड्रामे को सबसे ज्यादा इंजाय करता है. प्रीता से करन की बुराई सुनकर वो मुस्काराता है. जिससे प्रीता डर जाती है कि कहीं ऋषभ उससे नाराज तो नही हो गया. 

कहानी ये है कि शर्लिन ऋषभ की पंसद की ड्रेस को बदलने के लिये चेजिंग रूम में जाती है और पृथ्वी को मैसेज कर रूम में ही बुलाती है. जिसके बाद उन दोनो का गुपचुप रोमांस शुरू हो जाता है. वहीं ऋषभ करन को शर्लिन को बुलाने के लिये भेजता है लेकिन जैसे ही करन वहां पहुंचता है रूम से पृथ्वी को बाहर आते देख लेता है. 

अब अंधा क्या चाहे दो आंख भला करन कैसे प्रीता की शादी तोड़ने का मौका छोड़ दे. वो चिल्ला चिल्ला कर प्रीता और ऋषभ को उन दोनो की सच्चाई बता देता है जिसके बाद क्या होता है वो देखने के लिये इंतजार करिये सोमवार का. 

Tags

Advertisement