नई दिल्ली: चैंजिग रूम में प्रीता और करन की नोकझोक थोड़ी देर में ही इंमोशनल टर्न ले लेती है जब करन को पता चलता है कि अगले हफ्ते ही प्रीता की सगाई ऋषभ से तय है. उसके मुंह से निकल जाता है कि प्रीता ये सगाई तोड़ दो. लेकिन प्रीता उसे कहती है कि रोका होने के काफी दिनो बाद भी सगाई नही हो रही है तो लोग बाते भी बना रहे हैं. करन दुखी होकर कमरे से बाहर निकल जाता है जहां उसे पृथ्वी खड़ा होता है करन उसे छेड़ता है और कहता है कि वो लेडिज चेंजिग रूम के बाहर क्या कर रहा है वो पृथ्वी को डराता है कि वो ये बात प्रीता को बता देगा जिसके बाद प्रीता उससे शादी करने से इंकार कर देगी.
पृथ्वी उसकी बात टाल कर वहां से चला जाता है और ऋषभ को चिढ़ाने के लिये कहता है कि उसकी और प्रीता की शादी तय हो चुकी है जिसके बाद ऋषभ दुखी हो जाता है पृथ्वी उससे फिर कहता है कि वो प्रीता को बधाई दे लेकिन ऋषभ प्रीता से कहता है कि उसने सगाई की रस्म का प्लान बहुत जल्दी कर रही है. करन की मां पाखी प्रीता के घर जाती है और सरला से ऋषभ और शर्लिन की मेहंदी की बात कहती है वो विल चेयर देकर कहती है कि पार्टी में वे लोग जानकी को भी लेकर आए. वही उन्हे सरला बताती है कि प्रीता और पृथ्वी की शादी भी तय हो चुकी है. जिसे सुन पाखी भी खुश हो जाती है.
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…
दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कंगना ने फिल्म देखने का न्योता दिया है। प्रियंका ने…
Taliban Pakistan TTP War: पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के अंदर बड़ा हमला बोला है। बताया…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…