Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya, February 8, 2018 full episode written update: क्यों प्रीता की शादी से परेशान है करन और ऋषभ ?

Kundali Bhagya, February 8, 2018 full episode written update: क्यों प्रीता की शादी से परेशान है करन और ऋषभ ?

Kundali Bhagya, February 8, 2018 full episode written update: ऋषभ और शर्लिन के साथ करन उसी मॉल में उनकी मेंहदी की शापिंग करने जाता है जहां प्रीता को पृथ्वी सगाई की ड्रेस दिलाने के लिये ले गया होता है. दोनो को ही पता नही होता है कि वे लोग वहां क्यों है लेकिन जब लूथरा बॉयज को ये पता चलता है कि प्रीता और पृथ्वी की अगले हफ्ते सगाई होने वाली है तो वो दोनो की शॉक्ड हो जाते हैं.

Advertisement
Kundali Bhagya, February 8, 2018 full episode written update
  • February 8, 2018 10:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: चैंजिग रूम में प्रीता और करन की नोकझोक थोड़ी देर में ही इंमोशनल टर्न ले लेती है जब करन को पता चलता है कि अगले हफ्ते ही प्रीता की सगाई ऋषभ से तय है. उसके मुंह से निकल जाता है कि प्रीता ये सगाई तोड़ दो. लेकिन प्रीता उसे कहती है कि रोका होने के काफी दिनो बाद भी सगाई नही हो रही है तो लोग बाते भी बना रहे हैं. करन दुखी होकर कमरे से बाहर निकल जाता है जहां उसे पृथ्वी खड़ा होता है करन उसे छेड़ता है और कहता है कि वो लेडिज चेंजिग रूम के बाहर क्या कर रहा है वो पृथ्वी को डराता है कि वो ये बात प्रीता को बता देगा जिसके बाद प्रीता उससे शादी करने से इंकार कर देगी.

पृथ्वी उसकी बात टाल कर वहां से चला जाता है और ऋषभ को चिढ़ाने के लिये कहता है कि उसकी और प्रीता की शादी तय हो चुकी है जिसके बाद ऋषभ दुखी हो जाता है पृथ्वी उससे फिर कहता है कि वो प्रीता को बधाई दे लेकिन ऋषभ प्रीता से कहता है कि उसने सगाई की रस्म का प्लान बहुत जल्दी कर रही है. करन की मां पाखी प्रीता के घर जाती है और सरला से ऋषभ और शर्लिन की मेहंदी की बात कहती है वो विल चेयर देकर कहती है कि पार्टी में वे लोग जानकी को भी लेकर आए. वही उन्हे सरला बताती है कि प्रीता और पृथ्वी की शादी भी तय हो चुकी है. जिसे सुन पाखी भी खुश हो जाती है.

Tags

Advertisement