नई दिल्ली: पृथ्वी प्रीता के घर जानकी को देखने आता है और सरला के कहने पर चाय पीने के रूक जाता है. सृष्टी किचन में चाय बनाने गई प्रीता को कहती है कि उसे बिलकुल भी पृथ्वी से प्रीता की शादी होने की खुशी नही हो रही है. प्रीता कहती है कि सृष्टी को डर है कि शादी के बाद प्रीता उससे दूर हो जाएगी इसलिए उसे पृथ्वी पंसद नही है. सृष्टी प्रीता को कहती है कि वो पृथ्वी को चाय देने जाएगी वो चाय लेकर जाती है सृष्टी पृथ्वी को चाय देती है लेकिन गलती से चाय पृथ्वी पर गिर जाती है और पृथ्वी सृष्टी को पूरे घर के सामने बुरी तरह से डांटता है.
पूरे घर को पृथ्वी के इस बर्ताव काफी बुरा लगता है लेकिन वो घर का होने वाला दमाद है ये सोचकर कोई भी पृथ्वी को कुछ नही कहता है.सृष्टी भी डर जाती है. दादी पृथ्वी को कहती है कि अच्छे घर के लोग एसे बात नही करते जिसके बाद पृथ्वी भी ये महसूस करता है कि उससे बड़ी गलती हो गई. पृथ्वी प्रीता के घरवालों से कहता है कि उसकी मां चाहती है कि वो प्रीता को कोई तोहफा दे जिसके लिये वो उसे शापिंग पर ले जाना चाहता है घर वालों की इजाजत लेकर वे घर से निकलते हैं
पृथ्वी प्रीता को जिस दुकान में ले जाता है वहां करन और ऋषभ पहले से मौजूद होते है.दरअसल शर्लिन और पृथ्वी की चाल होती है कि वो दोनो एक ही दुकान में जाएंगे जहां दोनो ही घरवालों को शादी की डेट का पता चल जाए.
ऋषभ करन से शर्लिन के लिये ड्रेस पंसद करवाने के लिये मदद मांगता है. करन को एक ड्रेस प्रीता के लिये पंसद आती है वो चाहता है कि प्रीता को वो ड्रेस गिफ्ट करे लेकिन ऋषभ के सामने वो कुछ नही बोल पाता है. प्रीता जब उस दुकान में आती है तो उसे भी वही ड्रेस पंसद आती है जिसे करन ने उसके लिये पंसद किया था लेकिन पृथ्वी उसे कोई और ड्रेस लेने के लिये दबाव बनाता ह
सीमा पर BSF जवानों और बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड्स के बीच में कहासुनी ने दोनों देशों…
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वहां कमल खिलेगा...इस बात…
बीजेपी नेता और सपा विधायक नसीम सोलंकी के बीच का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर…
उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड को लेकर इन दिनों सियासत गरमाई हुई है, मुख्यमंत्री योगी…
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे…
Delhi Election : दिल्ली विधानसभा में भाजपा दिल्ली वालों के लिए कई बड़े वादे कर…