नई दिल्ली: पृथ्वी जानकी को पंलग से गिरा देता है लेकिन अचानक से वहां प्रीता आ जाती है वो जानकी को संभालती है पृथ्वी झूठ बोलता है कि वो आशिर्वाद लेने के लिये जानकी के पैर छू रहा था लेकिन जानकी लुढ़क गई. तब प्रीता उसे बताती है कि जानकी को पैरालिसिस का अटैक आया है और वो कुछ नही बोल सकती है. पृथ्वी ये सुनकर दुखी होने का नाटक करता है. वो अफसोस जताता है कि अब जानकी उसे आशिर्वाद नही दे पाएगी लेकिन वो मन ही मन काफी खुश भी है. पृथ्वी जानकी से मिलकर घर से निकल रहा होता है कि अचानक घरवाले आ जाते हैं और वो उसे रूकने के लिये कहते हैं. पृथ्वी घरवालों को झूठ बोलता है कि उसे अचानक से विदेश जाना पड़ रहा है लेकिन वो जाने से पहले प्रीता से शादी करना चाहता है जिसे सुन घरवाले परेशान हो जाते है.
घरवाले पृथ्वी से कहते हैं कि इतनी जल्दी वो पूरी शादी कैसे मैनेज करेंगे तो वो कहता है कि वो एक हफ्ते और रूकने के लिये तैयार है और पृथ्वी की मां भी जल्द से जल्द शादी करवाना चाहती है. ऐसे में सरला तो मान जाती है लेकिन वहीं बैढ़ी सृष्टी को ये सब अजीब लगता है वो पृथ्वी से कहती है कि वो क्यों शादी घरवालों पर थोप रहा है पृथ्वी कहता है कि उसे लगता है कि सृष्टी नही चाहती की प्रीता और उसकी शादी हो लेकिन सरला उसे कहती है कि वो मजाक कर रही है ऐसी कोई बात नही है.
शर्लिन वृषभ के घऱ जाती है और घरवालों को कहती है कि उसके रिश्तेदार उसे ताना मार रहें हैं कि क्यों उसकी शादी में देर हो रही है. ऋषभ की मां कहती है कि जानकी की तबियत ठीक ना होने के कारण उन लोगो को रूकना पड़ रहा है लेकिन जब शर्लिन एक झूठे फोन से उन्हे ये विश्वास दिलाने में कामयाब हो जाती है कि देर से शादी होने के कारण उसके रिश्तेदार काफी बुरा ताना मार रहें है तो ऋषभ की मां मान जाती है और मेंहदी की डेट फाइनल कर देती है.
शर्लिन की सारी बात वहां खड़ा करन सुनता है और सोचता है कि कैसे उन दोनो के मेंहदी की रस्म को रोका जाए. करन प्लान बनाता है कि वो इस बारे में प्रीता से बात करेगा और आईडिया निकालेगा कि आखिर कैसे ऋषभ की मेंहदी टाली जाए. लेकिन करन इस बात से अंजान है कि प्रीता के घर में भी पृथ्वी ने सेम सिचुएशन पैदा कर दी है.
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव में भाजपा को बढ़त दिख रही…
झारखंड में मतदान के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स आ गए हैं. इन पोल्स…
क्रिकेट जगत में इन दिनों सबसे चर्चित विषय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) है। 5 मैचों…
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल…
करहट सीट से वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की की हत्या की खबर सामने आई।…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…