नई दिल्ली: पृथ्वी शर्लिन के हाथों की मेंहदी में अपना नाम ढूंढ़ने की कोशीश करता है जिसे ऋषभ देख और सुन लेता है. लेकिन पृथ्वी उसे अपनी बातों में फंसा कर निकल जाता है. पृथ्वी घरवालों के आगे हीरो बनने के चक्कर में किराए के गुंड़ो को पार्टी में बुलाता है लेकिन वहां सच के गुंड़े पहुंच जाते हैं. करीना और ऋषभ की मां शर्लिन को मेंहदी पार्टी के बाद मंहगे गहने गिफ्ट देती है. करीना बुआ जानबुझकर प्रीता का अपमान करने के लिये उससे पूछती है कि उसे गहने कैसे लगे प्रीता के ये कहने पर की गहने नायाब है वो कहती है कि प्रीता एक मिडल क्लास लड़की है और उसके लिये ये गहने सपने से भी बाहर है.
करीना प्रीता को पार्टी में काफी भला बुरा कहती है जिससे ऋषभ बुरा मान लेता है. अपनी मेंहदी को बीच में ही छोड़कर ऋषभ खड़ा हो जाता है और कहता है कि अगर किसी ने प्रीता का अपमान कियातो वो ये शादी नगी करेगा. करन की मां भी करीना को को भला बुरा कहती है जिससे करीना को काफी गुस्सा आ जाता है. लेकिन इन सब बातों से प्रीता दुखी हो जाती है और पार्टी छोड़कर निकल जाती है. ऋषभ प्रीता को मनाने के लिये जाता है. वहीं सचमुच के गुंड़े घर में चोरी करने के लिये घर की तलाशी लेते हैं. लेकिन वहां करन की दादी पहुंच जाती है.
अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर एक बार फिर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सीमा को…
वीडियो इतना वायरल हो गया कि पुलिस के हाथों लग गई। पुलिस ने इसे ध्यान…
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जो इलाके…
उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
असम के दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान में फंसे 9 मजदूरों को बचाने के…
भूकंप प्रभावित लोगों को बचाने के लिए चीन की स्टेट काउंसिल ने भूकंप प्रभावित शहर…