Kundali Bhagya February 28 2018 full episode Live written update: शर्लिन की मेंहदी में करीना प्रीता का काफी अपमान करती है जिससे प्रीता दुखी होकर पार्टी से चली जाती है जिसके बाद करन और ऋषभ दोनो ही उसे मनाने जाते हैं. पृथ्वी घर वालों के सामने हीरो बनने के लिये किराए के गुंड़ो को बुलाता है लेकिन वहां सच के गुंडे आ जाते हैं.
नई दिल्ली: पृथ्वी शर्लिन के हाथों की मेंहदी में अपना नाम ढूंढ़ने की कोशीश करता है जिसे ऋषभ देख और सुन लेता है. लेकिन पृथ्वी उसे अपनी बातों में फंसा कर निकल जाता है. पृथ्वी घरवालों के आगे हीरो बनने के चक्कर में किराए के गुंड़ो को पार्टी में बुलाता है लेकिन वहां सच के गुंड़े पहुंच जाते हैं. करीना और ऋषभ की मां शर्लिन को मेंहदी पार्टी के बाद मंहगे गहने गिफ्ट देती है. करीना बुआ जानबुझकर प्रीता का अपमान करने के लिये उससे पूछती है कि उसे गहने कैसे लगे प्रीता के ये कहने पर की गहने नायाब है वो कहती है कि प्रीता एक मिडल क्लास लड़की है और उसके लिये ये गहने सपने से भी बाहर है.
करीना प्रीता को पार्टी में काफी भला बुरा कहती है जिससे ऋषभ बुरा मान लेता है. अपनी मेंहदी को बीच में ही छोड़कर ऋषभ खड़ा हो जाता है और कहता है कि अगर किसी ने प्रीता का अपमान कियातो वो ये शादी नगी करेगा. करन की मां भी करीना को को भला बुरा कहती है जिससे करीना को काफी गुस्सा आ जाता है. लेकिन इन सब बातों से प्रीता दुखी हो जाती है और पार्टी छोड़कर निकल जाती है. ऋषभ प्रीता को मनाने के लिये जाता है. वहीं सचमुच के गुंड़े घर में चोरी करने के लिये घर की तलाशी लेते हैं. लेकिन वहां करन की दादी पहुंच जाती है.
https://www.youtube.com/watch?v=D1VlfJBFPr0