नई दिल्ली : प्रीता की निगाहें ढूढ़ रही हैं करन को लेकिन करन तो ईद के चांद की तरह भाव खा रहा है. प्रीता परेशान है कि पार्टी में उसे करन का चेहरा नही दिखा, करन छुप छुप कर ये सब देख रहा है लेकिन वो जानबुझकर प्रीता को परेशान करता है प्रीता समीर से पूछती है कि करन कहां है जिसे करन सुन लेता है और खुश हो जाता है कि प्रीता भी उससे प्यार करती है.
पार्टी में करीना करन की मां से कहती है कि वो शर्लिन को हैवी गहने देना चाहती है जिसके बाद दोनो बैंक गहने लेने चली जाती है. वहीं शर्लिन से पृथ्वी हंस हंस कर बात करता है जिसे प्रीता देख लेती है जिसे देख पृथ्वी और शर्लिन घबरा जाते हैं और पृथ्वी प्रीता को सफाई देने लगते हैं प्रीता पृथ्वी को कहती है कि उसे उसपर पूरा भरोसा है.
पार्टी में गुंड़ो को बुलाने की पृथ्वी की पूरी तैयारी होती है. उसने करन को मारने के लिये गुंड़ो को पैसे भी दिये होते हैं. समीर पार्टी में पृथ्वी और प्रीता को डांस करने के लिये फ्लोर पर बुलाता है लेकिन करन उसे टांग अड़ा कर गिरा देता है जिससे पृथ्वी के पैर पर चोट लग जाती है और फिर क्या था करन मौके का फायदा उठा कर प्रीता के साथ डांस करने के लिये पहुंच जाता है.
करन और प्रीता के रोमांटिक स्टेप्स देकर पृथ्वी को काफी बुरा लगता है वहीं करन आंखो ही आंखो में प्रीता को ये बताने की कोशीश करता है कि वो उसे काफी पंसद करता है. वहीं प्रीता को लगता है कि कहीं करन उसके बारे में ये गलतफहमी तो नही रखता है कि उसके दिल में करन के लिये कोई फिंलिंग्स हैं.
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…