करन से प्रीता नाराज है लेकिन करन को प्रीता से ही प्यार है. पर प्रीता बेचारी पृथ्वी और करन के बीच कन्फुज है अब प्रीता ठहरी हिरोईन तो जिसके साथ रोका हो गया उसे वो कैसे धोखा दे तो प्रीता ने तय कर लिया है कि वो करन को क्लियर कर देगी की वो उसकी सिर्फ दोस्त है.
नई दिल्ली : शर्लिन पृथ्वी के साथ मिलकर प्लान बनाती है कि अगर वो प्रीता से शादी करना चाहता है तो उसे प्रीता के सामने हीरो बनना पड़ेगा, जो पृथ्वी को काफी पंसद आता है. वहीं करन प्रीता का प्यार भरा हाथ अभी तक अपने गाल में महसूस करता है वो खुश होता है कि शायद प्रीता का ये प्यार है. वहीं प्रीता करन पर गुस्सा होती है और सोचती है कि कहीं उसने उसके गाल को हाथ लगया करन ये गलत ना समझे. करन को लगता है कि अगर प्रीता को ये पता चल जाए की वो उससे प्यार करता है तो वो कहीं उससे बात करना भी बंद ना कर दे. प्रीता भी सोचती है कि वो शाम को करन से ये साफ कह देगी की वो और करन सिर्फ दोस्त है.
प्रीता सृष्टी से माफी मांगती है और कहती है कि लूथरा हाउस में जो उसने उसे डांटा उसे उसका अफसोस है. शर्लिन की मेंहदी का कार्यक्रम शुरू होता है ,ऋषभ प्रीता का इंतजार करता है वही करन भी पलके बिछाए प्रीता का इंतजार करता है. घरवालों के साथ समीर भी ये समझ जाता है कि दोनो भाई एक ही लड़की के पिछे दिवाने हैं लेकिन करे क्या प्रीता की सगाई तो पृथ्वी के साथ हो गई है.
करन ऋषभ से कहता है कि हर बात कहने का एक सही वक्त होता है वो कहता है कि लड़की को प्रपोज करने का भी वक्त होता है अगर सही वक्त पर लड़की को ये बताया जाए कि वो उसे पंसद करता है तो लड़की को मनाना आसान हो जाता है इसपर ऋषभ करन से कहता है कि अगर लड़की की सगाई हो चुकी हो तो क्या फिर भी लड़की को प्रपोज किया जा सकता है इस बात के पिछे उसका इशारा प्रीता की ओर था जिसे कोई समझ नही पाता है.