करन को प्रीता कई बार फोन करती है लेकिन वो उसका फोन नही उठाता है जिससे परेशान होकर वो करन के घर उससे मिलने जाती है और ऋषभ को डांटती है कि उसने सबके सामने करन को क्यों मारा लेकिन जल्दी ही प्रीता को समझ में आ जाता है कि करन उसे बेवकूफ बना रहा है.
नई दिल्ली: ऋषभ के कमरे में शर्लिन को धोखे से ही सही लेकिन ये पता चल जाता है कि वो प्रीता और पृथ्वी की शादी तुड़वाने के लिये अपने कर्मचारी से जासूसी करवा रहा है. अचानक से शर्लिन को अपने कमरे में देखकर ऋषभ को आश्चर्य होता है कि आखिर उसके कमरे में शर्लिन कैसे आई. वो शर्लिन से कहता है कि उसे पृथ्वी बिलकुल पंसद नही है और वो नही चाहता है कि प्रीता जैसी अच्छी लड़की पृथ्वी जैसे गलत लड़के की बीवी बने. शर्लिन ये सारी बात पृथ्वी को बताने के लिये उसके पास जाती है.
प्रीता परेशान है कि करन उसका फोन नही उठा रहा है उसे लगता है कि शॉपिंग मॉल में प्रीता ने करन का साथ नही दिया है इसलिये वो उससे नराज है. प्रीता परेशान हो जाती है कि आखिर करन उसका फोन क्यों नही उठा रहा है.वहीं करन उसका फोन इसलिये नही उठाता है क्योंकि उसे लगता है कि प्रीता उसे डाटेंगी. वहीं ऋषभ अपने किये की माफी करन से मांग लेता है.
प्रीता भागी हुई करन के पास आती है और फुल ड्रामेटिक अंदाज में उससे कहती है कि वो इस बात की गिल्ट है कि उसने सबके सामने करन का पक्ष नही लिया जिससे करन को लगता है कि उसे प्रीता के गिल्ट वाले इमोशन का फायदा उठाना चाहिये और वो उसे कहता है कि ऋषभ ने उसे बहुत जोर से मारा है वो कहता है कि ऋषभ ने उसे इस बात के लिये माफी भी नही मांगी.
प्रीता इस बात से ऋषभ से नाराज हो जाती है और उससे कहती है कि वो ऋषभ को इस बात की डांट लगाएगी कि उसने करन को क्यों सबके सामने चांटा मारा उसी पल ऋषभ वहां आता है और प्रीता को बताता है कि उसने पहले ही करन से उस बात की मांफी मांग ली है. करन और ऋषभ के सामने प्रीता को अपना अपमान महसूस होता है और वो वहां से चली जाती है लेकिन अचानक वो सृष्टी से टकरा जाती है जो करन के घर में शर्लिन की मेंहदी का डेकोरेशन कर रही होती है. प्रीता अपना सारा गुस्सा अपनी छोटी सी बहन पर उतार देती है.
वहीं करन की बहन सृष्टी को कहती है कि उसे पूरा शक है कि करन और प्रीता के बीच कुछ है लेकिन वे इस बात से अंजान है. और दोनो प्लान बनाते हैं कि वे दोनो मिलकर पृथ्वी का पत्ता काट देंगे.