Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya, February 19, 2018 full episode Live written update: करन की नराजगी से परेशान प्रीता

Kundali Bhagya, February 19, 2018 full episode Live written update: करन की नराजगी से परेशान प्रीता

करन और प्रीता की प्यार भरी नोक झोक आजकल देखने नही मिल रही है कारण है करन का प्रीता पर गुस्सा. बेचारी प्रीता करन को कॉल पर कॉल कर रही है लेकिन करन का गुस्सा है जो सातवे आसमान पर बैठा है. वही सृष्टी से पंगा लेने पहुंची शर्लिन की चाल भी उलटी पड़ गई.

Advertisement
  • February 19, 2018 10:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : करन प्रीता का फोन नही उठा रहा है जिससे प्रीता काफी परेशान है. प्रीता चाहती है कि करन एक बार उसका फोन उठाए और वो उसे समझा सके की जो कुछ भी हुआ उसमें उसकी कोई गलती नही है. लेकिन बेचारी प्रीता के बार बार फोन करने पर भी करन से उसकी बात नही हो पाती है. जिससे प्रीता परेशान होकर फाइनली करन के घर जाती है. 

करन के घर पर शर्लिन के मेंहदी की तैयारी हो रही होती है जिसमें घर की साज सज्जा की जिम्मेदारी होती है प्रीता की बहन सृष्टी पर, सृष्टी के पास समीर आता है और उससे हंसी मजाक करता है जो करीना को बिलकुल नागवारा गुजरता है वो सोचती है किसी तरह सृष्टी को घर से बाहर निकाला जाए. करीना की बेटी सृष्टी को अकेले काम करते देखती है तो उसकी मदद करने के लिये आगे बढ़ती है लेकिन करीना को लगता है कि कहीं उसकी बेटी को दोस्तो की कमी के कारण वो सृष्टी के करीब आ रही है उसकी कमी पूरी करने के लिये वो शर्लिन को घर बुलाती है. शर्लिन सृष्टी को नीचा दिखाने के लिये उसकी सजावट खराब कर देती है जिससे सृष्टी गुस्सा हो जाती है शर्लिन के उपर पेंट का डिब्बा गिरा देती है. जिससे शर्लिन की ड्रेस पूरी खराब हो जाती है. 

शर्लिन ड्रेस बदलने के लिये ऋषभ के वाशरूम में जाती है जहां वो ऋषभ की बात सुन लेती है जहां वो अपने एक कर्मचारी को पृथ्वी की जासूसी करने की बात करता है और कहता है कि वो प्रीता की सगाई पृथ्वी से नही होने देगा. शर्लिन उसकी सारी बातचीत का अपने फोन में रिकॉर्ड कर लेती है. 

Tags

Advertisement