Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya, February 12, 2018 full episode Live written update: प्रीता का इम्तिहान क्या रंग लाएगी करन की मोहब्बत

Kundali Bhagya, February 12, 2018 full episode Live written update: प्रीता का इम्तिहान क्या रंग लाएगी करन की मोहब्बत

भरपूर ड्रामा और सस्पेंस के बीच ऐसी ऐसी ट्वीस्ट एण्ड टर्नस इस सिरियल में आए जिसका हर एक सीन लाजावाब था. सीरियल में प्रीता के सामने है धर्म संकट. संकट है प्यार और दोस्ती के बीच. लेकिन लगता है भगवान भी प्रीता को संकट में डालना नही चाहता है तभी तो ऋषभ ही जरिया बना उसके प्रॉब्लम के स्लयुशन का.

Advertisement
  • February 12, 2018 10:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : ऋषभ प्रीता एक दूसरे के साथ पृथ्वी और शर्लिन का इंतजार करते हैं और एक दूसरे की लाइकिंग और डिसलाइकिंग डिसकस करते हैं प्रीता को झुमके पंसद आते है जिसे वो ऋषभ को दिखा कर पूछती है कि वो उसमें कैसी लगेगी. दोनो के बीच प्यारी प्यारी बातें होती हैं प्रीता करन की बातें ऋषभ से करती है. वो करन का इंतजार करते हैं कि वो शर्लिन को जल्दी लेकर आए. करन शर्लिन को लेने उसके चेंजिग रूम के बाहर उसे लेने जाता है लेकिन वहां जो होता है उसे देखकर करन अपना आापा खो देता है. क्योंकि वो देख लेता है कि शर्लिन के चेंजिग रूम से पृथ्वी रोमांस करके बाहर निकल रहा है. करन ये सब देखखर पृथ्वी के उपर धावा बोल देता है. 

करन एक एक कर उसे सारी वो पूरानी बात बताता है जब जब उसे पृथ्वी पर शक होता है. चेंजिग रूम के अंदर शर्लिन परेशान हो जाती है कि अब क्या होगा. वो सोचती है कि बड़ी ही मुश्किल से बनाया गया उनका  प्लान खराब हो जाएगा. करन बार बार पृथ्वी को कहता है कि अब वो उसकी सारी पोल खोल देगा. वो ऋषभ को फोन करके वहां आने के लिये कहता है. पृथ्वी करन पर हाथ उठाता है कि वही ऋषभ प्रीता के साथ आ जाता है. करन प्रीता को कहता है कि वो पृथ्वी से शादी ना करे क्योंकि पृथ्वी का अफेयर शर्लिन के साथ चल रहा है. 

लेकिन इन सब के बीच पृथ्वी चलता है एक ऐसी चाल जिसके बाद प्रीता के सामने धर्म संकट खड़ा हो जाता है पृथ्वी प्रीता को कहता है कि उसे किसी तीसरे की बात मानने की जरूरत नही है करन झूठ बोल रहा है और अगर वो करन की बात मानेगी तो उन दोनो के रिश्तों के बीच दरार आ जाएगी. करन प्रीता से बार बार कहता है कि वो ड्रेसिंग रूम को चेक करे लेकिन प्रीता को पृथ्वी ऐसा करने से रोकता है. 

लेकिन ऋषभ कहता है कि ये मामला सिर्फ पृथ्वी का ही नही बल्कि शर्लिन का भी है तो ऐसे में चेंजिग रूम को जरूर से चेक किया जाएगा. करन की मां दूसरी तरफ प्रीता के घर शर्लिन और ऋषभ की मेंहदी का न्योता देने जाती है जहां वो जानकी से भी मिलती है वो जानकी से पूछती है कि क्या वो सच में ऐसा कुछ जानती है जिससे उसके घरवालों को खतरा है लेकिन पैरालाइसिस के अटैक से जूंझ रही जानकी कुछ नही बोल पाती है. 

कल देखना दिलचस्प होगा की क्या चेंजिग रूम से शर्लिन निकलेगी या फिर करन की बात सच होगी और बदल जाएगी आपके फेवरेट शो कुंडली भाग्य की पूरी कहानी. पढ़ते रहिए लाइव अपडेट.  

 

https://www.youtube.com/watch?v=CQBT-NIgzdY

Tags

Advertisement