नई दिल्ली: मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के घर नन्हें मेहमानों की किलकारियां गूंज रही हैं. ‘कुंडली भाग्य’ की प्रीता यानी श्रद्धा आर्या मां बन गई हैं। उन्होंने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. एक बेटे और बेटी के साथ एक्ट्रेस का परिवार पूरा हो गया है. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बच्चों को खुशखबरी दी है। इसके साथ ही एक तस्वीर ऐसी भी है जिसमें वह दोनों बच्चों को गोद में लेकर बैठी नजर आ रही हैं.
श्रद्धा आर्या लंबे समय से ‘कुंडली भाग्य’ में काम कर रही थीं. उनका प्रीता का किरदार काफी मशहूर हुआ था. साथ ही इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया. अब उन्होंने एक नई शुरुआत की है. उनके घर दोहरी खुशियां आई हैं, जिसे लेकर एक्ट्रेस काफी समय से उत्साहित थीं. 11 हफ्ते पहले श्रद्धा आर्या ने एक खास वीडियो के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. अब वह एक बेटे और एक बेटी की मां बन गई हैं. इसे अब तक 30 हजार लोग लाइक कर चुके हैं. एक हजार से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके हैं. पूजा बनर्जी, कृष्णा मुखर्जी से लेकर स्वाति कपूर तक सभी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या को बधाई दे रही हैं.
बता दें कि साल 2021 में राहुल नागल और श्रद्धा आर्या की शादी हुई है. श्रद्धा आर्या ने मीडिया को बताया कि उन्हें प्रेगनेंसी की जानकारी सुबह 6 बजे मिली. इसके बाद उन्होंने अपने पति राहुल को फोन किया, लेकिन वह एक मीटिंग में व्यस्त थे, इसलिए वह फोन नहीं उठा सके. जैसे ही उन्होंने वापस कॉल किया तो एक्ट्रेस की बात सुनकर पति चुप हो गए। प्रेग्नेंसी फेज के दौरान श्रद्धा आर्या ने अपनी लाइफस्टाइल में काफी बदलाव किए।
Also read…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…