Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 9 May 2018 Full Episode Written Updates:सरला के परिवार पर छाया मुसिबत का साया

Kundali Bhagya 9 May 2018 Full Episode Written Updates:सरला के परिवार पर छाया मुसिबत का साया

Kundali Bhagya 9 May 2018 Full Episode Written Updates: प्रीता का दुपट्टा भले ही गुंडो के हाथ लगा हो लेकिन वो लोग समझ जाते हैं कि जिस लड़की ने उन लोगो को मर्डर करते देखा है वो सृष्टी है. वो लोग प्लान बनाते हैं कि किसी भी तरह वो सृष्टी को घर से उठा लेंगे.

Advertisement
Kundali Bhagya 9 May 2018 Full Episode Written Updates
  • May 9, 2018 9:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: 9.30 जिन गुंडो को सृष्टी ने तापसी का खून करते देखा था वे लोग प्रीता के दुपट्टे को पहचान कर प्रीता के घर आ जाते हैं वो लोग पहले तो दादी से बदतमिजी करते है और फिर प्रीता को कहते हैं कि वो उसी से मिलने आए हैं वो प्रीता के करीब आने की कोशीश कर ही रहा होता है कि बीच में सरला आ जाती है.

9.35 कुंडली भाग्य के 9 मई के एपिसोड में आप देखेंगे कि सरला बड़ी ही निडरता से अपनी बेटियों की रक्षा करती है. वो उन लोगो को डांट कर वहां से भगा देती है. गुंडे जाते जाते प्रीता को उसका दुपट्टा देकर जाते हैं जिसे प्रीता ले लेती है गुंडे समझ जाते हैं कि वो लड़की प्रीता ही है जिसने उन लोगो को मर्डर करते देखा था. लेकिन कॉरपोरेटर को शक है कि हो सकता है कि वो लड़की कोई और ही है.

9.40 कॉरपोरेटर ये समझ जाता है कि वो लड़की सृष्टी ही है क्योंकि उसकी हाइट सृष्टी जितनी ही है और वो अपनी बहन प्रीता का दुपट्टा लेकर वहां आई होगी.डरी सहमी सृष्टी अपनी सारी बातें जानकी को बताती है जानकी बेचारी ना कुछ बोल पाती है और ना ही कोई रिएक्शन दे पाती है. लेकिन सब समझती है.

9.45 पृथ्वी शर्लिन को बताता है कि कॉरपोरेटर ने तापसी को जान से मार डाला है जिसे सुन शर्लिन परेशान हो जाती है वो कहता है कि वे गुंडे पृथ्वी से और पैसों की डिमांड कर रहें हैं वरना वे लोग तापसी की लाश उसके घर पर फेंक कर चले जाएंगे.

9.48 सारा घर करण के यहां पूजा के लिये जाते हैं लेकिन सृष्टी तैयार नही होती है सरला उससे पूछती है कि क्या हुआ लेकिन परेशान सृष्टी उन लोगो को कुछ नही बता पाती है वे लोग उसे घर पर छोड़कर निकल जाते हैं जाते जाते प्रीता को लगता है कि सृष्टी की समीर से लड़ाई हुई होगी लेकिन वो उसे कुछ नही बताती है.

9.50 करण के घर में पूजा का महौल है और राखी के परिवार में मीठी नोकझोक होती है. हर तरफ खुशनुमा माहौल है लेकिन इन सब के बीच हमेशा खुश रहने वाली सृष्टी आज परेशान है उसे मौत का डर सता रहा है.

9.55 अक्षय जो कि कृतिका का पति है उससे घर वाले मजाक करते हैं कि तभी वहां पृथ्वी आ जाता है जिसे देख सारे घर वाले टेंशन में आ जाते हैं पृथ्वी को देखकर ऐसा बिलकुल नही लगता है कि उसने तापसी को जान से मार डाला है. प्रीता को पूजा में देखकर करण खुश हो जाता है वो प्रीता से प्यार भरी नोक झोंक करता है.

Ishq Mein Marjawan 9 May 2018 Full Episode Written Updates: किस जाल में फंसी आरोही क्या दीप खेल रहा है कोई खेल

https://www.youtube.com/watch?v=YMs5ZLpRbAM

Tags

Advertisement