नई दिल्ली: Kundali Bhagya 9 July 2018 Full Episode Written Updates,9.30 शर्लिन डॉक्टर पर हमला कर देती है और उसे बेहोश कर वहां से अलमारी में छुप जाती है. डॉक्टर वो कुर्सि पर उल्टे मुंह करके बैठा देती है. कमरे के बाहर करण पृथ्वी को कहता है कि वो ही शर्लिन के होने वाले बच्चे का बाप है. प्रीता पृथ्वी और करण को लेकर डॉक्टर के पास जाती है.
9.35 प्रीता को लगता है कि डॉक्टर अपने कमरे में हैं वो उससे कहती है कि वो पिछे मुड़े और बताए कि शर्लिन के होनेवाले बच्चे का बाप कौन है लेकिन काफी समय तक डॉक्टर के कुछ ना कहने पर वो डॉक्टर के पास जाती है जहां वो बेहोश होती है.
9.40 करण को पता होता है कि जिसने भी डॉक्टर को मारा होगा वो कमरे में ही होगा. सारा कमरा देखने के बाद भी उन लोगो को शर्लिन नही मिलती है क्योंकि शर्लिन अलमारी में छुपी होती है जहां करण नही देख पाता है.
9.45 डॉक्टर्स आकर बेहोश डॉक्टर को होश में लाने की कोशीश करते हैं लेकिन कोई असर नही होता है. वो लोग डॉक्टर को लेकर वार्ड में शिफ्ट होते हैं. वहीं शर्लिन को मौका मिल जाता है वो वहां से निकल जाती है.
9.50 राखी करण के कमरे में किसी काम से जाती है जहां उसे जमीन में शर्लिन की फोटो गिरी दिखती है. शर्लिन की फटी फोटो देखकर राखी परेशान हो जाती है वो समीर को कहती है कि करण ने शर्लिन की फोटो फाड़ दी है इसका मतलब की वो शर्लिन से नफरत करता है ऐसे में वो दोनो शादी के बाद कैसे एडजेस्ट करेंगे.
9.55 समीर राखी को समझाता है कि शर्लिन की ड्रेसिंग सेंस को करण पंसद नही करता है इसलिये वो शर्लिन की फोटो फाड़ रहा था. जिसे सुन राखी राहत की सास लेती है.
10 वहीं करण को याद आता है कि उसने डॉक्टर के कमरे में अलमारी चेक नही की थी वो वापस जाता है और अलमारी खोलता है लेकिन उसे वहां शर्लिन दिखाई नही देती है.
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कुछ लिखा हुआ…
शबीना कहती है कि 2009 में उसकी शादी हुई थी। दो साल तक औलाद नहीं…
: उत्तर प्रदेश के एक गांव में 15 साल की लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म…
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज यानी 6 जनवरी को ITV नेटवर्क की ओर से…
पंजाब से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पंजाब के रहने…
इस साल उनकी फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को दो नामांकन मिले. पायल गोल्डन…