नई दिल्ली: Kundali Bhagya 9 August 2018 Full Episode Written Update: कुंडली भाग्य 9 अगस्त 2018, करण कमरे में कल प्रीता को याद करता दिखता है लेकिन समीर वहां आकर उससे कहता है कि उसे प्रीता से प्यार है करण मानने को तैयार नही है कि वो प्रीता से प्यार करता है. समीर उससे कहता है कि वो भी करण से साथ क्रिकेट बोर्ड की पार्टी में जाएगा. करण उसे अपने साथ पार्टी में ले जाता है.
9.35 कुंडली भाग्य 9 अगस्त 2018, करण नही जानता है कि उस पार्टी में प्रीता भी है. करण अंदर जाता है जहां उसे प्रीता की एक झसक दिखती है वो प्रीता को ढ़ूढ़ने लगता है. वहीं प्रीता को उसका बॉस कहता है कि वो सुंदर है और वो नही चाहता है कि वो किसी भी क्रिकेटर से इमोशनली जुड़े वरना वो उसे नौकरी से निकाल देगा.
9.40 प्रीता अपने बॉस से कहती है कि ऐसा कभी नही हो सकता क्योंकि उसकी सगाई हो चुकी है, बॉस उससे कहता है कि जब सारे प्लेयर आ जाएंगे तो वो उनसे उसको मिलवाएगा. प्रीता डॉक्टर के जाने के बाद सोचती है कि उसने पृथ्वी के बारे में भले ही बता दिया लेकिन वो क्यों पृथ्वी के बारे में सोचती भी नही है और ना ही उसके साथ कहीं जाना चाहती है. वो सोचती है कि वो तो हमेशा करण के बारे में ही सोचती है.
9.45 पृथ्वी ने कल शर्लिन को कहा था कि वो करण के साथ कुछ ऐसा करेगा जिससे करण को जेल हो जाएगी. वो कहता है कि करण फिर कभी भी उसे यानि शर्लिन को परेशान नही कर पाएगा.वही पृथ्वी मन ही मन सोचता है कि ऐसा करके वो प्रीता से भी करण को दूर कर देगा. पिछले एपिसोड में ही हमने देखा था कि पृथ्वी प्रीता से प्यार करता है ये उसने कबूल किया था.
9.50 पृथ्वी भी पार्टी की जगह में बाहर पहुंचता है और किसी का इंतजार करता है इतने में लंबी सी कार वहां आती है जिसमें से एक खूबसूरत लड़की बाहर निकलती है. वो पृथ्वीके गले लगती है. वो पृथ्वी से कहती है कि वो बिलकुल वैसा ही करेगी जैसा वो चाहता है वो कहती है कि करण आज के बाद शर्म से मर जाएगा.
9.55 कुंडली भाग्य 9 अगस्त 2018, करण की हालत समीर देखता है वो उससे कहता है कि वो प्रीता को पार्टी में ढ़ूढ़ना बंद करे क्योंकि वो क्रिकेट बोर्ड की पार्टी में आ ही नही सकती है. लेकिन करण नही मानता है समीर एक बार फिर करण को कहता है कि उसे प्रीता से प्यार हो गया है तभी वो उसे दिवानों की तरह ढ़ूंढ़ रहा है.
10 कुंडली भाग्य 9 अगस्त 2018, प्रीता पार्टी में बोर होती है वो किसी को भी पार्टी में नही जानती है ऐसे में वो सोचती है कि काश उसे पार्टी में कोई अपना सा मिल जाए. प्रीत को भी एक बार करण की झलक दिखती है लेकिन उसे लगता है कि ये उसका वहम है.
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। कुछ दिन पहले ही…
राजस्थान के श्रीगंगानगर के संत कृपाल नगर में चार लड़कियां पिछले पांच साल से किराए…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखा गया है, लेकिन स्थिति अभी…
देश में ठंड़ अपना कहर बरपा रही है। कड़ाके की ठंड से लोगों की कंपकंपी…
तिरुपति में बीती रात बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मची भगदड़ में 6 लोगों…
तिरुपति मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में भगदड़ मचने से बीती…