Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 9 August 2018 Full Episode Written Update: पृथ्वी ने करण की ओर फेंका हनी ट्रैप का पासा

Kundali Bhagya 9 August 2018 Full Episode Written Update: पृथ्वी ने करण की ओर फेंका हनी ट्रैप का पासा

Kundali Bhagya 9 August 2018 Full Episode Written Update: कुंडली भाग्य 9 अगस्त 2018, करण और प्रीता एक ही पार्टी में जाते हैं. वो दोनो नही जानते हैं कि वे एक पार्टी में हैं करण को प्रीता की झलक दिखती है और पागलों की तरह उसे ढ़ूढ़ने लगता है. समीर उससे कहता है कि प्रीता यहां नही आ सकती है और वो प्रीता से प्यार करता है इसलिये उसे ऐसा लग रहा है.

Advertisement
Kundali Bhagya 9 August 2018 Full Episode Written Update: prithvi’s honey trap for karan
  • August 9, 2018 10:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 9 August 2018 Full Episode Written Update: कुंडली भाग्य 9 अगस्त 2018, करण कमरे में कल प्रीता को याद करता दिखता है लेकिन समीर वहां आकर उससे कहता है कि उसे प्रीता से प्यार है करण मानने को तैयार नही है कि वो प्रीता से प्यार करता है. समीर उससे कहता है कि वो भी करण से साथ क्रिकेट बोर्ड की पार्टी में जाएगा. करण उसे अपने साथ पार्टी में ले जाता है.

9.35 कुंडली भाग्य 9 अगस्त 2018, करण नही जानता है कि उस पार्टी में प्रीता भी है. करण अंदर जाता है जहां उसे प्रीता की एक झसक दिखती है वो प्रीता को ढ़ूढ़ने लगता है. वहीं प्रीता को उसका बॉस कहता है कि वो सुंदर है और वो नही चाहता है कि वो किसी भी क्रिकेटर से इमोशनली जुड़े वरना वो उसे नौकरी से निकाल देगा. 

9.40 प्रीता अपने बॉस से कहती है कि ऐसा कभी नही हो सकता क्योंकि उसकी सगाई हो चुकी है, बॉस उससे कहता है कि जब सारे प्लेयर आ जाएंगे तो वो उनसे उसको मिलवाएगा. प्रीता डॉक्टर के जाने के बाद सोचती है कि उसने पृथ्वी के बारे में भले ही बता दिया लेकिन वो क्यों पृथ्वी के बारे में सोचती भी नही है और ना ही उसके साथ कहीं जाना चाहती है. वो सोचती है कि वो तो हमेशा करण के बारे में ही सोचती है.

9.45 पृथ्वी ने कल शर्लिन को कहा था कि वो करण के साथ कुछ ऐसा करेगा जिससे करण को जेल हो जाएगी. वो कहता है कि करण फिर कभी भी उसे यानि शर्लिन को परेशान नही कर पाएगा.वही पृथ्वी मन ही मन सोचता है कि ऐसा करके वो प्रीता से भी करण को दूर कर देगा. पिछले एपिसोड में ही हमने देखा था कि पृथ्वी प्रीता से प्यार करता है ये उसने कबूल किया था.

9.50 पृथ्वी भी पार्टी की जगह में बाहर पहुंचता है और किसी का इंतजार करता है इतने में लंबी सी कार वहां आती है जिसमें से एक खूबसूरत लड़की बाहर निकलती है. वो पृथ्वीके गले लगती है. वो पृथ्वी से कहती है कि वो बिलकुल वैसा ही करेगी जैसा वो चाहता है वो कहती है कि करण आज के बाद शर्म से मर जाएगा. 

9.55 कुंडली भाग्य 9 अगस्त 2018, करण की हालत समीर देखता है वो उससे कहता है कि वो प्रीता को पार्टी में ढ़ूढ़ना बंद करे क्योंकि वो क्रिकेट बोर्ड की पार्टी में आ ही नही सकती है. लेकिन करण नही मानता है समीर एक बार फिर करण को कहता है कि उसे प्रीता से प्यार हो गया है तभी वो उसे दिवानों की तरह ढ़ूंढ़ रहा है. 

10 कुंडली भाग्य 9 अगस्त 2018, प्रीता पार्टी में बोर होती है वो किसी को भी पार्टी में नही जानती है ऐसे में वो सोचती है कि काश उसे पार्टी में कोई अपना सा मिल जाए. प्रीत को भी एक बार करण की झलक दिखती है लेकिन उसे लगता है कि ये उसका वहम है.

Manmarziyaan Song F For Fyaar: अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल की मनमर्जियां का पहला गाना रिलीज

https://www.youtube.com/watch?time_continue=3&v=cAFL6W5rs2s

Tags

Advertisement