नई दिल्ली: 9.30 कुंडली भाग्य के 8 तारिख के एपिसोड में सृष्टी फंसी हुई दिखती है वो परेशान है क्योंकि उसने उस कॉरपोरेटर को तापसी का मर्डर करते देख लेती है. जिसके बाद वो लोग उसका पिछा भी करते हैं लेकिन वो किसी तरह बच कर घर आ जाती है.
9.35 सृष्टी घर आती है लेकिन वहां प्रीता नही होती है कमरे में प्रीता को ना देखकर सृष्टी और डर जाती है और सीधे जानकी के कमरे में आ जाती है और उससे लिपट कर रोने लगती है. वो रो रो कर जानकी से सारी बात बताती है.
9.40 सृष्टी को घर में ना देखकर प्रीता उसे ढ़ूढ़ने निकल जाती है. वो समीर को भी फोन करती है समीर भी सृष्टी के लिये परेशान हो जाता है. वो सृष्टी को कॉल करता है लेकिन तब तक वो घर पहुंच चुकी होती है. वो समीर से कहती है किवो घर आ चुकी है लेकिन वो डरी हुई होने के कारण समीर से ज्यादा बात नही करती है.
9.45 प्रीता का वो दुपट्टा गुंडो के हाथ लग जाता है जिसे लेकर वो वहां गई होती है. गुंडे प्रीता का दुपट्टा पहचान जाते हैं उन लोगो को लगता है कि जिस लड़की ने उन्हे तापसी को मारते देखा है वो प्रीता ही है.
9.50 करण के घर में ढ़ेर सारी तैयारी उस पूजा के लिये जो करण की बहन और उसके होने वाले मंगेतर के लिये रखी गई है. करण पृथ्वी के चक्कर में प्रीता की फैमली को बुलाना भुल जाता है लेकिन राखी जी करण के फोन से ही उन लोगो को बुलावा भेजती है करण का फोन समझ कर प्रीता पहले तो लड़ती है लेकिन उसे जल्द ही पता चल जाता है कि फोन पर कोई है.
9.55 प्रीता को जानकी के कमरे से निकलता देख सरला परेशान हो जाती है से लगता है कि जानकी की तबीयत ठीक नही है लेकिन प्रीता बताती है कि वो लोग जानकी के कमरे में ही सो गए थे. कृतिका और अक्षय के लिये रखी पूजा के लिये राखी सरला को बुलाती है जिसके लिये सरला मान जाती है.
पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में कहा कि जब वो बहुत खुश होते थे तो अपनी…
'लवयापा ' का मजेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जो जेन-जेड के लिए आधुनिक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…
Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…
पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने पिछले साल 16 नवंबर को ही शिरोमणि…