Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 8 January 2019 Full Episode Written Updates : मोनिशा के गुस्से से घायल हुआ पृथ्वी 

Kundali Bhagya 8 January 2019 Full Episode Written Updates : मोनिशा के गुस्से से घायल हुआ पृथ्वी 

Kundali Bhagya 8 January 2019 Full Episode Written Updates मोनिशा एक तरफ लूथरा को ऋतविक का कातिल समझ रही है तो वहीं पृथ्वी मोनिशा के पास जाकर उसे ये समझाने में कामयाब होता है कि वो उसका दोस्त है और हमेशा उसके साथ है. वहीं प्रीता भी मोनिशा के घर जाती है उसको ये समझाने के लिये की ऋषभ ने ऋतविक को नही मारा है.

Advertisement
 Kundali Bhagya 8 January 2019 Full Episode Written Updates: monisha get anger with prithvi 
  • January 8, 2019 9:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 8 January 2019 Full Episode Written Updates:

9.30 पथ्वी को पता है कि मोनिशा को उसपर शक है वो उसके घर जाता है और उसे समझाने की कोशीश करता है कि ऋषभ और करण ने कैसे भोले भाले ऋतविक के साथ लूथरा भाईयों ने क्या किया. वो कहता है कि ऋतविक एक सच्चा इंसान था वो हो सकता है कि लूथरा की बातों पर आकर उन लोगो को सच बताने निकला होगा लेकिन उसे किसी ने समझाया होगा की लूथरा उसे इस्तेमाल कर रहा है और जब उसे समझ आ गया होगा और लूथरा को पता चला है कि ऋतविक उसे कुछ नही बताएगा उन लोगो ने उसे मार दिया होगा. 

9.35 पृथ्वी पर जो मोनिशा अब तक बरस रही थी वो अचानक उसकी बात को समझ जाती है वो समझ जाती है कि कैसे उसने ऋतविक को समझाने की कोशीश की थी कि वो लूथरा को कुछ ना बताए. वो सोचती है कि कैसे उसे शक था कि लूथरा की गाड़ी के नीचे आखिर ऋतविक ही क्यों आया. वो समझ जाती है कि हो ना हो पृथ्वी सच कह रहा है वो चुप हो जाती है पृथ्वी समझ जाता है कि उसने मोनिशा को अपने शीशे पर उतार लिया है. वो कहता है कि वो मोनिशा का हमेशा साथ देगा और उस कातिल को पूरी सजा दिलाएगा जिसने ऋतविक को मारा है. ये सुनकर मोनिशा पृथ्वी पर विश्वास कर लेती है. 

Kundali Bhagya 7 January 2019 Full Episode Written Updates: प्रीता ने लिया ऋषभ को जेल से निकालने का प्रण 

9.40 जेल में ऋषभ के साथ जेल का साथी उसे पहचान जाता है वो कहता है कि वो करण का भाई है और वो करण का बहुत बड़ा फैन है वो कहता है कि वो ऋषभ के साथ सेल्फी लेना चाहता है कि तभी वहां पुलिस वाले आ जाते हैं वो लोग ऋषभ को जेल का खाना देते हैं ऋषभ वो खाना खाने वाला ही होता है कि एक पुलिस वाला उसे बताता है कि उसके लिये कोई खाना लाया है. ऋषभ सोच में पड़ जाता है कि उसके लिये इस वक्त कौन खाना ला सकता है. 

9.45 जेल में बने ऋषभ का दोस्त बताता है कि या तो मां या बीवी दो लोग ही उसके लिये खाना ला सकती है. ऋषभ देखता है कि उसके लिये प्रीता खाना ला रही है. वो प्रीता से कहता है कि उसे परेशान नही होना चाहिये था लेकिन प्रीता उसे कहती है कि उससे कहीं ज्यादा करण परेशान है वो कहती है कि करण टूट सा गया है और वो किसी भी हालत में करण को टूटता नही देख सकती है. ऋषभ कहता है कि वो प्रीता का जिम्मेदारी देता है कि वो करण का ख्याल रखेगी. 

Kundali Bhagya 4 January 2019 Full Episode Written Updates: किसके कहने पर बिल्ला ने ऋषभ को बताया मास्टर माइंड  

9.50 प्रीता जेल से चली जाती है. सृष्टी करण के घर रूकी होती है जहां समीर उसकी केयर करता है वो उसके लिये बेड ठीक करता है. सृष्टी परेशान सी होती है समीर उसके पास आकर बैठ जाता है वो उसे समझाता है कि उसे मीडिया से उलझना नही चाहिये था. वो रोने लगती है वो कहती है कि मीडिया वाले बिना किसी जुर्म किये ही ऋषभ से इतने सवाल कर रहे थे. समीर उसके गाल खिचता है और कहता है कि वो बहुत अच्छी लगती है. दोनो थोड़े देर में फिर से लड़ने लगते हैं. लेकिन समीर उसके करीब लाता है और उसे प्यार करता है. 

9.55  इस सिरियल में पहली बार एक और जोडी का रोमांस दिखा वो है समीर और सृष्टी का हमेशा से लड़ने वाला कपल आज फिल्मी अंदाज में प्यार करता दिखाई देता है. वो दोनो महसूस करते हैं कि वो लोग एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. मोनिशा अपने घर में ऋतविक की फोटो लेकर रो रही होती है कि तभी उसकी डोर बेल बजती है. 

10 मोनिशा दरवाजा खोलती है देखती है कि सामने प्रीता खड़ी होती है. पहले तो मोनिशा उसे भगाती है लेकिन प्रीता नही मानती है वो जबरजस्ती मोनिशा को धक्का देकर घर के अंदर आ जाती है. वो उसे समझाने की कोशीश करती है कि कैसे ऋषभ ने ना सिर्फ उसे घर का सदस्य समझा उसपर पूरा भरोसा भी किया था वो मोनिशा को बार बार समझाने की कोशीश करती है कि ऋषभ ने ऋतविक को नही मारा है. 

 

 

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=U_hMzxpItsM

Tags

Advertisement