Kundali Bhagya 7 September Full Episode Written Update: करीना बुआ के सामने शर्लिम का सच आ जाता है वो देख लेती है कि जिस मोनिशा ने करण के उपर झूठे आरोप लगाए थे और जिसके कारण उनका पूरा परिवार परेशान है उसी मोनिशा को शर्लिन ने गले लगाया है.
नई दिल्ली:Kundali Bhagya 7 September 2018 Full Episode Written Update: कुंडली भाग्य 7 सितंबर कोर्ट में जहां आज करण और पृथ्वी को सजा होने वाली थी वहां शर्लिन और पृथ्वी मोनिशा के साथ बहुंचते हैं. जहां पृथ्वी मोनिशा की काफी तारिफ करता है. वहीं खुशी के मारे शर्लिन बी मोनिशा के गले लगती है लेकिन उसकी ये हरकत आज के एपिसोड में करीना बुआ की नजर में आ जाएगी. कुंडली भाग्य 7 सितंबर पूर्ण प्रकरण लिखित अपडेट, वहीं प्रीता सरला को मनाने की कोशीश करती है कि करण को उसकी जरूरत है लेकिन सरला ने बेचारी प्रीता के सामने कोई ऑप्शन नही छोड़ा ये कहकर की उसे करण या अपनी मां में से किसी एक को ही चुनना होगा.
9.35 कोर्ट में केस चलता है जहां मोनिशा का वकील करण और ऋषभ को एकही कटघरे में खड़ा कर देता है. वो बारी बारी से उन लोगो पर लगे आरोपो को पूरे तथ्यों से बताता है कि कैसे करण मोनिशा से जबरजस्ती कर रहा था. करण को सारी बात याद आती है. की कैसे उस दिन उसने मोनिशा का हाथ सिर्फ संभलने के लिये पकड़ा था क्योकि मोनिशा ने उसे ड्रिंक में ना जाने क्या मिला कर पिला दिया था.
9.40 मोनिशा का वकील करण पर आरोप लगा रहा होता है कि तभी वहां प्रीता आ जाती है. दरअसल प्रीता के घर में प्रीता सरला को समझाने की कोशीश करती है कि उसे कोर्ट जाने की इजाजत दे दे क्योंकि करण की बेगुनाही की वो चश्मदीद है. कुंडली भाग्य 7 सितंबर लेकिन सरला एक शर्त में मानती है कि फिर से प्रज्ञा की इज्जत में कोई आंच नही आनी चाहिये. सरला का पूरा परिवार कोर्ट जाता है.
9.45 कुंडली भाग्य 7 सितंबर पूर्ण प्रकरण लिखित अपडेट, करण प्रीता को देखकर निश्चिंत हो जाता है कि उसके आ जेने से अब उसका कुछ नही हो पाएगा. लेकिन मोनिशा का वकील एक के बाद एक ऐसे ऐसे सबूत पेश करता है जिसके बाद करण का बचना नामुमकिन सा दिखने लगता है.
9.50 कुंडली भाग्य 7 सितंबर पूर्ण प्रकरण लिखित अपडेट, वकील मोनिशा को कटघरे में खड़ा करता है जहां मोनिशा करण पर ढ़ेर सारे झूठे आरोप लगाती है. करण और ऋषभ के साथ पूरी फैमली परेशान हो जाती है कि अब वो क्या करे कोर्ट में वो वीडियो भी पेश किया जाता है जिससे करण का केस और भी कमजोर हो जता है. सरला को डर है कि कहीं प्रीता कटघरे में खड़ी हो गई तो उसे ये बोलना होगा कि वो करण के साथ कमरे में थी जिसके बाद लोग उसके बारे में भला बुरा बोलेगें. वो कहती है कि करीना भी प्रीता को नही छोड़ेगी.
9.55 कोर्ट थोड़े देर के लिये एडजर्न हो जाती है जिसके बाद मीडिया वाले लूथरा फैमली को पकड़ कर उटपटांग सवाल करने लगते हैं. वही करीना बुआ शर्लिन को कोर्ट के बाहर मोनिशा को गले लगाती देख लेती है. वहीं सरला भले ही कोर्ट आ जाती है लेकिन उसका कोई मन नही होता है कि वो लूथरा फैमली से बात करे वहीं पृथ्वी दादी को कहता है कि करण के साथ जो हो रहा है वो तो उसके साथ होना ही था जिसे सुन प्रीता को गुस्सा आ जाता है.
10 एक बार फिर से प्रीता पृथ्वी पर चिल्लाती है. पृथ्वी सरला और दादी के सामने करण के लिये बुरी बात करता है लेकिन प्रीता एक बार फिर से पृथ्वी को डांटती है और कहती है कि वो चुप रहे तो बेहतर होगा. सृष्टी भी पृथ्वी को कहती है कि भले ही उसके होने वाले जीजू हो लेकिन वो जानकी है कि करण बेकसूर है. वहीं करीना बुआ शर्लिन को कहती है कि उसी ने कहीं करण को फंसाया तो नही है वो कहती है कि वो जानती है कि करण उसे पंसद नही करता है कहीं इसी कारण तो उसने करण को नही फंसाया.