नई दिल्ली :
9.30 करण की हार के बाद पृथ्वी और शर्लिन खुश हो जाते हैं. राखी के कहने पर करण और ऋषभ शर्लिन से माफी मांगते है. जिसे देख शर्लिन खुश हो जाती है. करीना भी शर्लिन को कहती है कि वो दोनो भाई शर्लिन को पंसद करते हैं.
9.35 राखी की शादी की सालगिराह है जिसके लिये करण की दादी पृथ्वी को पार्टी में इन्विटेशन देती है. लेकिन प्रीता को नही बुलाती है. शर्लिन दादी से कहती है कि भले ही प्रीता से गलती हुई है. जिसपर दादी कहती है कि जैसे उसने करण और ऋषभ को नही बुलाया वैसे ही वो प्रीता को भी नही बुलाएगी क्योंकि वो उसकी पोती ही है.
9.40 करण शर्लिन का फोन चुरा लेता है जिसमें उसे पृथ्वी के खिलाफ सबूत भी मिल जाते हैं जिसके बाद करण को ये साफ समझ में जाता है कि करण और प्रज्ञा के बीच कुछ चल रहा है.
9.45 राखी सरला को फोन कर पार्टी में बुलाती है जहां उसे पता चलता है कि समीर उनके घर में हैं राखी सरला से कहती है कि सृष्टी और समीर एक दूसरे को पंसद करते हैं लेकिन दोनो ही ये बात नही मानेंगे. उन दोनो को ही कोशीश करके उन्हे एहसास दिलाना होगा कि उन दोनो के बीच प्यार है.
9.50 राखी सरला की बात से परेशान हो जाती है और सृष्टी के कमरे में जाकर देखती है कि क्या राखी सही बोल रही है. लेकिन सृष्टी के कमरे में दोनो आपस में लड़ रहे होते है सरला कन्फ्यूज हो जाती है कि क्या सच में दोनो के बीच कुछ चल भी रहा है कि नही .
10 करण को पृथ्वी और शर्लिन के खिलाफ सबूत मिलने के बाद वो सीधे सृष्टी को फोन करता है. वो सृष्टी से कहता है कि वो उसे कुछ दिखाना चाहता है जिसे देख कर उसे सब कुछ समझ में आ जाएगा.
नई दिल्ली: दिल्ली में इन दिनों सर्दी का सितम जारी है. राजधानी से लेकर नोएडा…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…