Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 6 march 2019 Full Episode Written Updates: करण के साथ प्रीता की ईलू ईलू

Kundali Bhagya 6 march 2019 Full Episode Written Updates: करण के साथ प्रीता की ईलू ईलू

Kundali Bhagya 6 march 2019 Full Episode Written Updates : कुंडली भाग्य करण के साथ प्रीता की ईलू ईलू करण प्रीता को फोन करता है और ऋषभ की खबर देता है जिससे वो दोनो खुश हो जाते हैं करण राखी के साथ प्रीता के घर जाता है और उसके कमरे में उससे ऋषभ के लिये बात करता है. लेकिन वहां कुछ ऐसे हालत बनते हैं कि उन दोनो के बीच नजदीकियां आ जाती है.

Advertisement
Kundali Bhagya 6 march 2019 Full Episode Written Updates : karan and preeta’s love scene
  • March 6, 2019 10:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 6 march 2019 Full Episode Written Updates: 9.30 कुंडली भाग्य करण प्रीता को फोन कर बताता है कि कैसे ऋषभ ने शर्लिन से शादी करने को टाल दिया है जिसे सुन प्रीता हंसने लगती है और खुश हो जाती है लेकिन तभी करण उसका फोन काट देता है और पोन पर बाल टीक करने लगता है. प्रीता को गुस्सा आ जाता है कि उसका हंसना करण को पंसद नही आया तभी उसने फोन काट दिया. तभी प्रीता के फोन पर करण की वीडियो कॉल आती है प्रीता भी बाल टीक कर उसका फोन उठा लेती है. करण प्रीता को कहता है कि वो देखना चाहता था कि वो हंसती हुई कितनी प्यारी लग रही है.

कुंडली भाग्य प्रीता उसे कहती है कि उसे लग रहा था कि उसे हंसता देख उसने फोन काटा था. करण के रूम में कृतिका आ जाती है वो दरवाजे पर खड़ी होकर उसकी बात सुनती है, करण प्रीता को कहता है कि उसे उसके जैसे झूमके खरीदने हैं कृतिका के लिये और वो उसके साथ चले लेकिन तभी सरला प्रीता को अवाज देती है और वो फोन काट देती है. करण का फोन रखने के बाद कृतिका उसे कहती है कि वो उसके साथ उसके लिये झूमका लेने चले लेकिन करण उसे वहां से भगा देता है. कृतिका उसे बताती है कि राखी को प्रीता के घर जाना है और वो उसे बुला रही है जिसे सुन करण खुश हो जाती है.

कुंडली भाग्य पृथ्वी शर्लिन के कमरे में चुपके से घूसता है. जिससे शर्लिन डर का चिल्ला देती है. पृथ्वी उसे कहता है कि वो जानना चाहता है कि उसके और ऋषभ की शादी का क्या हुआ लेकिन तभी शर्लिन की मां आ जाती है और पृथ्वी छुप जाता है. शर्लिन उन्हे कहती है कि उसने चुहा देखा था जिससे वो डर गई. शर्लिन की मां चुहा मारने की दवा लेने चली जाती है. पृथ्वी निकल कर शर्लिन से जानना चाहता है कि उसकी ऋषभ के साथ शादी कब हो रही है.

शर्लिन पृथ्वी को बताती है कि ऋषभ ने छ महिने के लिये शादी करने से इंकार कर दिया है. वो कहती है कि वो अब फेरे लेगी तो सिर्फ उससे क्योंकि उसके पेट में उसका बच्चा है और ऐसे में लूथरा कभी उस लड़की से अपने बेटे की शादी नही करेंगे जिसके पेट में बच्चा होगा. पृथ्वी शर्लिन की बात सुनकर परेशान हो जाता है क्योंकि वो किसी भी हालत में प्रीता से शादी करना चाहता है.

राखी करण को लेकर प्रीता के घर जाती है जहां पहले तो फैमली ड्रामा चल रहा होता है लेकिन राखी के आने के बाद सारे उन लोगो से बात करने में लग जाते हैं. करण को दादी कहती है कि उसे उसकी शादी से जलन हो रही थी. कुंडली भाग्य राखी प्रीता के परिवार को शिवा रात्री के कार्यक्रम में आने का न्योता देती है. करण प्रीता को चिढ़ाता है.

प्रीता और करण प्रीता के कमरे में आते हैं वो लोग ऋषभ के बारे में बात करते हैं लेकिन उससे पहले प्रीता करण को याद दिलाती है कि कैसे उसकी एक पुरानी गर्लफ्रैंड वापस आ गई है जिसके बाद से वो वापस पहले जैसा ही हो गया है जिसे सुनकर करण उसे चिढ़ाता है और कहता है कि उसे जलन हो रही है.

करण प्रीता को चिढ़ा रहा होता है कि प्रीता का पैस फिसल जाता है और वो करण के उपर गिर जाती है दोनो बिस्तर पर गिरते हैं और करण प्रीता के चेहरे से उसके बाल हटाने लगता है दोनो के बीच प्यार वाला सीन होता है और बैकग्राउंड में गाना बजता है. कुंडली भाग्य प्रीता और करण का प्यार आज के कुंडली भाग्य में देखने को मिलेगा.

Baaghi 3: फिल्म बागी 3 में एक बार फिर से रेन डांस कर सकते हैं टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर

The Sky Is Pink: प्रियंका चोपड़ा ने द स्काई इज पिंक शुरू की शूटिंग, फरहान अख्तर, जायरा वसीम के साथ सेट से शेयर की ये खूबसूरत फोटो

Tags

Advertisement