नई दिल्ली: 9.30 पृथ्वी की कार में प्रीता को शर्लिन का हार मिलता है जिसके बाद शुरू हो जाता है हाइवोल्टेज ड्रामा करण एक ओर कसम खा लेता है कि वो पृथ्वी की सच्चाई लोगो के सामने लाएगा लेकिन पृथ्वी की चालबाजी एक बार फिर करण को झूठा साबित कर देती है.
9.35 शर्लिन अपने पाले पर बात आने पर खुश हो जाती है और दिखावे के लिये रोती हुई कमरे में चली जाती है. करीना ऋषभ को शर्लिन को मनाने के लिये भेजती है लेकिन ऋषभ शर्लिन से कहता है कि उसे प्रीता पर अपने से ज्यादा विश्वास करता है. जिसे सुन शर्लिन परेशान हो जाती है.
9.45 दूसरी ओर प्रीता पृथ्वी को मनाने के लिये उसके पीछे जाती है पृथ्वी उसे कई भली बुरी बातें सुनाता है. जिसके बाद प्रीता काफी रोती है करण भी उन लोगो को छुप कर देखता है. करण को बुरा लगता है कि पृथ्वी उसकी प्रीता को डांट रहा है. पृथ्वी प्रीता को हार पहना कर गले लगा लेता है जिसे देख करण पागल सा हो जाता है और वहां रखा फ्लास्क गिरा कर तोड़ देता है. जिससे वो दोनो अलग हो जाते है.
9.55 प्रीता को करण अंदर जाने के लिये कहता है और खुद भी उसके पीछे अंदर जाता है. लेकिन पृथ्वी उसे रोकता है और उसपर हंसता है वो उससे कहता है कि वो बार बार हार जाता है लेकिन फिर भी क्यों उससे उलझता है.
10 शर्लिन भी घरवालों पर हावी हो जाती है वो करीना से कहती है कि उसकी कोई गलती ना होने के बाद भी क्यों ऋषभ ने उससे माफी नही मांगी लेकिन ऋषभ फिर भी शर्लिन से कुछ नही कहता है.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…