Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 6 July 2018 Full Episode Written Update: करण के सामने खुली पृथ्वी की पोल

Kundali Bhagya 6 July 2018 Full Episode Written Update: करण के सामने खुली पृथ्वी की पोल

Kundali Bhagya 6 July 2018 Full Episode Written Update: कुंडली भाग्य 6 जुलाई 2018, शर्लिन का नाम प्रीता को डॉक्टर बता देती है वो शर्लिन की प्रैग्नेंसी के बारे में उसको कुछ बताती कि प्रीता को करण और पृथ्वी के लड़ने की अवाजें आ जाती है वहीं शर्लिन प्रीता की गैरमौजूदगी में डॉक्टर पर भारी चीज वार कर देती है.

Advertisement
Kundali Bhagya 5 July 2018 Full Episode Written Update: prithvi get exposed in front of karan
  • July 6, 2018 9:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: कुंडली भाग्य 6 जुलाई 2018, 9.30 करण पृथ्वी को देख लेता है वो उसका पीछा करता है लेकिन पृथ्वी उसे देख बार बार कहीं और छुप जाता है लेकिन फाइनली करण पृथ्वी को ढ़ूढ़ने में कामयाब हो जाता है. वो पृथ्वी से कहता है कि वो जानता है शर्लिन के होने वाले बच्चे का बाप बनने वाला है इसलिये वो शर्लिन को लेकर वहां आया है.

9.35 प्रीता डॉक्टर को कहती है कि भले ही डॉक्टर के पेशे का धर्म निभाने के लिये वो शर्लिन का नाम उससे नही बता रही है. लेकिन वो भी एक डॉक्टर है वो शर्लिन का केस उससे एक डॉक्टर के नाते शेयर कर सकती है जिसे डॉक्टर मान जाती है और शर्लिन के नाम का खुलासा कर देती है .

9.40 कुंडली भाग्य 6 जुलाई 2018, डॉक्टर प्रीता से शर्लिन के बारे में और ज्यादा बताती उसे बाहर से करण और पृथ्वी की लड़ने की अवाजे आती है. डॉक्टर प्रीता को कुछ नही बता पाती है कि प्रीता को उन लोगो के झगड़े को निपटाने चली जाती है.

9.45 कुंडली भाग्य 6 जुलाई 2018, करण से प्रीता पूछती है कि क्या हुआ है करण उसे बताता है कि वो लोग यहां शर्लिन के होने वाले बच्चे के बारे में जानने आए हैं लेकिन वहां उसे पृथ्वी मिल गया है और उसे पूरा विश्वास है कि करण ही शर्लिन के होने वाले बच्चे का पिता है.

9.50 कुंडली भाग्य 6 जुलाई 2018, शर्लिन प्रीता के डॉक्टर के कमरे से बाहर जाते ही डॉक्टर पर हमला कर देती है.पहले तो वो डॉक्टर पर उसका राज प्रीता को ना बताने के लिये दबाव डालती है लेकिन जब वो नही मानती है तो शर्लिन डॉक्टर पर भारी समान से वार कर देती है. जिससे डॉक्टर बेहोश होकर जमीन पर गिर जाती है.

9.55 कुंडली भाग्य 6 जुलाई 2018 पृथ्वी से प्रीता उसके अस्पताल आने का कारण जानने की कोशीश करती है पृथ्वी उसे बताता है कि वो उसे यानि प्रीता को देखकर वहां आया है. वो कहता है कि उसे लगा शायद प्रीता की तबीयत खराब है और वो डर गया. लेकिन करण जानता है कि पृथ्वी झूठ बोल रहा है. करण कहता है कि पृथ्वी पहले से ही अस्पताल में मौजूद था. पृथ्वी प्रीता से कहता है कि वो सिर्फ प्रीता के कारण लड़ रहा है,क्योकि वो प्रीता के सामने अपने उपर कोई इल्जाम नही लगने देगा.

Tags

Advertisement