Kundali Bhagya 6 August 2018 Full Episode Written Update: कुंडली भाग्य ६ अगस्त २०१८ फुल एपिसोड रिटेन अपडेट, करण को जब पता चलता है कि प्रीता अब लूथरा हाउस नही आएगी तो वो परेशान हो जाता है. पृथ्वी को शर्लिन कहती है कि वो जाकर प्रीता से अपना रिश्ता तोड़ दे.
नई दिल्ली:Kundali Bhagya 6 August 2018 Full Episode Written Update: कुंडली भाग्य ६ अगस्त २०१८ फुल एपिसोड रिटेन अपडेट, करण को ऋषभ डांटता है कि उसके कारण प्रीता अब लूथरा हाउस में कभी नही आ पाएगी. करण प्रीता को फोन करता है वो उससे कहता है कि वो चाहता था कि सब कुछ ठीक हो जाए लेकिन उसके कारण इतना हंगामा हुआ वो प्रीता से कहता है कि वो उससे माफी मांगता है और चाहता है कि वो लूथरा हाउस में दोबारा आ जाए.
9.35 कुंडली भाग्य ६ अगस्त २०१८ फुल एपिसोड रिटेन अपडेट, प्रीता करण से कहती है कि वो एक डॉक्टर से पहले एक बेटी है और जिस घर में उसकी और उसकी मां की इतनी बेज्जती हुई है वो वहां दोबारा कभी नही आएगी ये सुन करण उस पर गुस्सा करता है वो कहता है कि वो अब किसी से कोई बात नही करेगा.
9.40 कुंडली भाग्य ६ अगस्त २०१८ फुल एपिसोड रिटेन अपडेट, प्रीता करण को बताती है कि वो एक इंटरव्यूह में आई है करण कहता है कि वो उसकी वहां सिफारिश कर देगा लेकिन प्रीता बताती है कि वो नही चाहती है कि उसे किसी की भी सिफारिश की ज़रूरत पड़े. ये कहकर प्रीता फोन रख देती है.
9.45 पृथ्वी के घर शर्लिन जाती है और उसे बताती है कि प्रीता को लूथरा ने घर से निकाल दिया गया है. वो पृथ्वी को कहती है कि वो बहुत खुश है क्योंकि वो जानती है कि जिस वजह से पृथ्वी को प्रीता से शादी करनी पड़ रही थी वो अब उसे नही करनी पड़ेगी शर्लिन पृथ्वी को कहती है कि वो प्रीता के घर जाकर अपना रिश्ता तोड़ दे. क्योंकि अब ना तो प्रीता लूथरा के घर जाएगी और ना ही ऋषभ और शर्लिन के बीच आएगी.
9.50 करण अकेले में गुस्सा होता है और वो कहता है कि प्रीता आज जिस हालत में है उसका ज़िम्मेदार सिर्फ वो ही है. वो कहता है कि वो एक दिन सबकुछ ठीक कर देगा. शर्लिन की बात मानकर पृथ्वी प्रीता के घर जाता है रिश्ता तोड़ने के लिये. वहीं प्रीता को जॉब मिल जाती है जहां उसे क्रिकेटर्स की फिज़्योथैरपी करना होता है.
9.55 जॉब प्रीता की प्रोफाइल से काफी कम है लेकिन उसे घर की हालत याद आते हैं और वो भी उस जॉब के लिये मान जाती है. पृत्वी प्रीता के घर जाता है जहां दरवाजे में उसे सृष्टी मिलती है.सृष्टी कहती है कि वो इस घर में क्यों आया है पृथ्वी कहता है कि वो इस घर में रिश्ता तोड़ने आया है जिसे सुन सृष्टी खुश हो जाती है.
10 कुंडली भाग्य ६ अगस्त २०१८ फुल एपिसोड रिटेन अपडेट, सरला अचानक आ जाती है और सृष्टी से कहती है कि पृथ्वी क्यों आया है सृष्टी कहती है कि वो यहां रिश्ता तोड़ने आया है लेकिन उतने में ही वहां पृथ्वी आ जाता है और कहता है कि वो सृषटी से अपने नफरत भरे रिश्ते को तोड़ने आया है. वो सरला को कहता है कि लूथरा हाउस में जो भी हुआ उसमें ऋषभ ने कोई टेक क्यों नही लिया.
https://www.youtube.com/watch?v=2fN49pZtVPo