Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 6 April 2018 Full Episode Written Updates: प्रीता और पृथ्वी के बीच तापसी की एंट्री, क्या टूट जाएगी सगाई

Kundali Bhagya 6 April 2018 Full Episode Written Updates: प्रीता और पृथ्वी के बीच तापसी की एंट्री, क्या टूट जाएगी सगाई

करण के छोटे छोटे कदम प्रीता और पृथ्वी की सगाई तोड़ने के तरफ कामयाबी से बढ़ते हैं. वहीं करीब आ रहे हैं सृष्टी और समीर भी. लेकिन सवाल तो ये है कि क्या करण और प्रीता भी कभी पास आएंगे.

Advertisement
  • April 6, 2018 9:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : प्रीता करण और समीर को पृथ्वी के खिलाफ प्लान बनाती सुन लेती है वो पृथ्वी को फोन करके करण से अलर्ट रहने के लिये कहती है लेकिन करण का ध्यान आने पर वो पृथ्वी से कुछ नही कहती और फोन रख देती है. प्लान के मुताबिक समीर पृथ्वी के सामने ही उसकी एक्स गर्लफ्रैंड का बैग लेकर भागता है लेकिन प्लान के मुताबिक तापसी यानि की उसकी गर्लफ्रैंड पृथ्वी से उसका बैग लाने के लिये कहती है पृथ्वी बैग लाने के लिये समीर के पीछे भागता है और समीर को पकड़ कर खूब मारता है. पृथ्वी समीर का चेहरा नही देख पाता है.

मारपीट के बीच में ही तापसी आ जाती है और पृथ्वी को वहां से लेकर चली जाती है. समीर को पीटता देख वहीं से गुजर रही सृष्टी देख लेती है लेकिन वो समीर के पास पहुंचने से पहले ही पृथ्वी वहां से निकल जाता है. सृष्टी समीर को लेकर पास में ही एक जगह पेड़ के नीचे बैठ जाती है. सृष्टी समीर से पूछती है कि उसे कौन और क्यों मार रहा था लेकिन बेचारा समीर बोले भी तो क्या.

प्रीता करण को फोन करके कहती है कि वो पृथ्वी के साथ कुछ बुरा ना करे लेकिन पृथ्वी के साथ करण को जो करना था वो तो वो कर चुका है. पृथ्वी की खूबसूरत एक्स को वो अपने घर लेकर जाता है जिसे करण कैमरे में रिकोर्ड कर लेता है. करण प्रीता को कहता है कि उसको पृथ्वी के साथ जो करना था वो वो कर चुका है ऐसे में प्रीता को वो वेट करने के लिये कहता है कि जल्द ही पृथ्वी का असली चेहरा उसके सामने होगा.

करण की बात सुनकर प्रीता डर जाती है और सोचती है कि आखिर करण ने ऐसा क्या किया होगा पृथ्वी के साथ. प्रीता को करण और पृथ्वी के बीच लगे सगाई तोड़वाने वाले सच की हकीकत का पता नही होता है. एक बार को प्रीता भी सोच में पड़ जाती है कि आखिर वो किसकी फिक्र करती है करण की या फिर पृथ्वी की. ये बात करण जानता है कि प्रीता कितनी भोली है और वो नही जानती है कि उसके लिये क्या ठीक है और क्यानही.

Tags

Advertisement